कलेक्टर ने किया नगरी के स्वास्थ्य संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण....ईसीआरपी के तहत की जाएगी बच्चों के लिए ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर उपकरणों की स्थापना....

कलेक्टर ने किया नगरी के स्वास्थ्य संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण....ईसीआरपी के तहत की जाएगी बच्चों के लिए ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर उपकरणों की स्थापना....

छत्तीसगढ़ धमतरी .... कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज नगरी विकासखण्ड के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुकरेल, दुगली, उपस्वास्थ्य केन्द्र गुहाननाला, हरदीभाठा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरी का सतत् भ्रमण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुरे ने बताया कि भ्रमण का उद्देश्य भारत सरकार के निर्देशानुसार इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज (ईसीआरपी) के तहत बहुत से निर्माण कार्य किए जाने हैं, जिसमें प्रमुख रूप से बच्चों के दृष्टिगत छः बिस्तर के ऑक्सीजनयुक्त कांसन्ट्रेटर उपकरण द्वारा ऑक्सीजन दी जाए, ऐसे सर्वसुविधायुक्त छः बिस्तर का निर्माण किया स्वास्थ्य केन्द्रों में जाना है। इसके लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को एजेंसी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले चार महीने में इन सभी कार्यों को पूर्ण रूप से क्रियाशील करना है। ज्ञात हो कि पूरे जिले में 17 उप स्वास्थ्य केन्द्र 05 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और 02 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुल 23 संस्थाएं हैं, जहां उन्नयन और सुदृढ़ीकरण किया जाना है। जिला अस्पताल में शिशु चिकित्सा प्रभाग में अलग से यूनिट स्थापित की जाएगी। इन सबके लिए भारत सरकार ने भेजा है इसके तहत उन्नयन और सृदृढ़ीकरण किया जाना है। इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के एसडीओ, सब इंजीनियर, स्वास्थ्य विभाग के बॉयोमेडिकल इंजीनियर और चिकित्सक मौजूद रहे।