CG:न्यायालयीन और मंत्रालयीन आर्डर के अवहेलना की हुई शिकायत...मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया था परिपालन के लिए प्रभारी अधिकारी

CG:न्यायालयीन और मंत्रालयीन आर्डर के अवहेलना की हुई शिकायत...मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया था परिपालन के लिए प्रभारी अधिकारी
CG:न्यायालयीन और मंत्रालयीन आर्डर के अवहेलना की हुई शिकायत...मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया था परिपालन के लिए प्रभारी अधिकारी

चार वर्ष बाद भी नही हुवा हाई कोर्ट के आदेश का पालन*

*चीफ सेक्रेटरी के पास की गई थी शिकायत*

*प्रशाशनिक लापरवाही के चलते हुई न्यायालय और मंत्रालय के आदेश की अवहेलना*

बेमेतरा:प्रशासन को अंतिम बार पत्र के माध्यम से  आग्रह कर रहा हूँ ,अपेक्षित कार्यवाही न होने पर  एक माह इंतिजार के बाद अगस्त के प्रथम सप्ताह में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करूँगा और सेक्रेटरी से लेकर सीईओ को कोर्ट में पार्टी बनवाऊंगा यहाँ तो बात ही नही सुनते अधिकारी लोग राजनेताओं की भाषा मे बात करते है जब मेरे प्रमाणित शिकायत पर चीफ सेक्रेटरी 03 वर्ष में कार्यवाही नही करा पाए तो उसके बाद कोर्ट ही अंतिम रास्ता है :-नारद सिंह राजपूत सेवा निवृत्त शिक्षक कोहकाबोड साजा