हिरासत में IAS: पार्टी में SDM ने की किस लेने की कोशिश... फिर जो हुआ... छात्रा की शिकायत पर IAS के खिलाफ FIR... यौन उत्पीड़न केस में कस्टडी में लिए गए... मचा हड़कंप... पत्नी भी SDM... CG में पोस्टेड.....

IAS in custody, FIR against SDM in sexual harassment case Jharkhand News: हिमाचल प्रदेश के आईआईएम की स्टूडेंट ने झारखंड (Jharkhand) के खूंटी (Kunti) जिले में एसडीएम IAS सैयद रियाज अहमद (Syed Riaz Ahmed) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 2019 बैच के आईएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद (Syed Riaz Ahmed) के खिलाफ छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शैक्षणिक भ्रमण के लिए झारखंड के बाहर से दूसरे राज्य से खूंटी आई छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी एसडीएम को हिरासत में ले लिया है. 

हिरासत में IAS: पार्टी में SDM ने की किस लेने की कोशिश... फिर जो हुआ... छात्रा की शिकायत पर IAS के खिलाफ FIR... यौन उत्पीड़न केस में कस्टडी में लिए गए... मचा हड़कंप... पत्नी भी SDM... CG में पोस्टेड.....
हिरासत में IAS: पार्टी में SDM ने की किस लेने की कोशिश... फिर जो हुआ... छात्रा की शिकायत पर IAS के खिलाफ FIR... यौन उत्पीड़न केस में कस्टडी में लिए गए... मचा हड़कंप... पत्नी भी SDM... CG में पोस्टेड.....

IAS in custody, FIR against SDM in sexual harassment case

 

Jharkhand News: हिमाचल प्रदेश के आईआईएम की स्टूडेंट ने झारखंड (Jharkhand) के खूंटी (Kunti) जिले में एसडीएम IAS सैयद रियाज अहमद (Syed Riaz Ahmed) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 2019 बैच के आईएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद (Syed Riaz Ahmed) के खिलाफ छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शैक्षणिक भ्रमण के लिए झारखंड के बाहर से दूसरे राज्य से खूंटी आई छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी एसडीएम को हिरासत में ले लिया है. 

 

स्टूडेंट का आरोप है कि अधिकारी ने पार्टी के दौरान उससे छेड़छाड़ की कोशिश की. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एसडीएम को हिरासत में ले लिया गया है. एसडीएम पर छेड़खानी का आरोप हिमाचल प्रदेश के आईआईएम मंडी की छात्रा ने लगाया है. इंटर्नशिप करने खूंटी आई छात्रा ने महिला थाने में केस किया है. छात्रा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि 1 जुलाई की रात को पार्टी थी. जिसमें एसडीएम ने उसे किस करने और छेड़खानी करने का प्रयास किया. 

 

छात्रा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वह उसे गलत नजर से घूर रहे थे. इस मामले में 4 जुलाई की देर शाम को एफ आई आर दर्ज कराई गई है. खूंटी के एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद की पत्नी झारखंड की रहनेवाली हैं. वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ एक जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. झारखंड के आईएएस सैय्यद रियाज अहमद की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इन पर शराब पिलाकर हिमाचल प्रदेश की युवती के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. 

 

खूं‍टी के एसडीएम ने जिस पीड़िता के साथ सेक्सुअल हरासमेंट किया है, वो हिमाचल प्रदेश की है. वह एकेडमिक टूर पर यहां आयी थी. एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद ने शराब पिलाकर पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया है. खूंटी के एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पूछताछ के लिए एसडीएम को हिरासत में ले लिया है. पीड़िता का बयान दर्ज कराया जा रहा है.