ब्रेकिंग एक बार फिर तेंदुआ ने मासूम के ऊपर ने किया हमला: मंदिर से दर्शन कर परिजन के साथ घर लौट रहे 3 वर्षीय बच्चे पर तेंदुआ ने किया हमला..अस्पताल में उपचार जारी...पढ़िए पूरी खबर

ब्रेकिंग एक बार फिर तेंदुआ ने मासूम के ऊपर ने किया हमला: मंदिर से दर्शन कर परिजन के साथ घर लौट रहे 3 वर्षीय बच्चे पर तेंदुआ ने किया हमला..अस्पताल में उपचार जारी...पढ़िए पूरी खबर

नगरी सिहावा.. शीतला मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे 3 वर्षीय मासूम पर तेंदुआ ने किया हमला. सिहावा पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल मिली जानकारी के मुताबिक मामला अब से कुछ देर पहले की है घटना...

आपको बता दें कि सिहावा थाना इलाके के सोना मगर निवासी भावेश पिता विनोद नेताम उम्र 3 वर्ष अपने परिजन के साथ शीतला माता मंदिर दर्शन के लिए आया था जहाँ से वह परिजन के साथ घर लौट रहा था तभी तेंदुआ ने अचानक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया जिससे बच्चा जख्मी हो गया है जिसे सिहावा थाना में पदस्थ एएसआई राधेश्याम बंजारे ने तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया.. 

जहाँ बच्चे का उपचार चल रहा है.. मामला सिहावा थाना इलाके के शीतला मंदिर और सोनामागर के बीच रास्ते का बताया जा रहा है. बता दे सिहावा इलाके में इन दिनों तेंदुआ की मौजूदगी लगातार देखा जा रहा है और पूर्व में तेंदुआ दो बच्चों पर हमला कर चुका है जिससे उसकी मौत भी हो चुकी है.....