कान्हा क्लब के खिलाड़ी पहुंचे ओलंपिक संघ के प्रदेश महासचिव के जन्मदिन के अवसर पर, अपने आइडल को अपने बीच पा कर खिलाड़ी हुए गदगद...
The players of Kanha Club arrived on the occasion of the birthday of the State General Secretary of the Olympic Association




गरियाबंद, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के प्रदेश महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का 61 वॉ जन्मदिन बढ़े ही धूमधाम से मनाया गया । पगारिया कॉम्प्लेस स्थित प्रगति मैदान के ग्रांड न्यूज़ हॉल में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से खिलाडी कोच मीडियाकर्मी एवं कारपोरेट जगत से आए लोग पहुचे थे । साथ ही गरियाबंद से आए कान्हा क्लब के खिलाड़ीयो ने गुरुचरण होरा जी के साथ केक काट कर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाये देते हुए उनका आशीर्वाद लिया इस अवसर पर कई नेशनल खिलाड़ीयो सहित इंडिया टीम के व्हालीवाल खिलाडी दीपेश सिन्हा एवं नेशनल रेफ़री अभय गणोरकर भी मौजूद रहे,
गरियाबंद से पहुँचे खिलाड़ी जब मिले अपने आदर्श से हुए गदगद
खिलाड़ियों ने श्री होरा जी से केक कटवा कर कर बुके भेंट किया और उनका आशीर्वाद लिया गरियाबंद से आए खिलाड़ियों को अपने गले से लगाया और साथ ही होरा जी ने बच्चों को कहा किसी भी स्तर पर खेल और खिलाड़ियों को क़भी भी मेरी ज़रूरत पड़े तो नि संकोच मुझसे कहना
अपने सम्बोधन में श्री होरा ने सभी को अपने परिवार का हिस्सा बताते हुए कहा कि मैं अगर किसी के भी थोड़ा भी काम आ सकू तो यह मेरा सौभाग्य होगा , आप लोग मेरे परिवार के लोग है साथ ही उन्होंने ने सभी ज़िलों के आए आपरेटरो को सम्बोधित करते हुए कहा जब पूरा मुल्क कोरोना की त्रासदी में था तो हम लोगो ने ही उनके लॉक डाउन के समय अपनी सेवा निर्बाध गति से दी । मैं आप सभी लोगो का धन्यवाद देता हूं कि आप लोगो का साथ हमेशा मुझे मिला । जन्मदिवस के अवसर पर जिले के कन्हा क्लब के खिलाड़ियों को अपने बीच पा कर बड़े ह्दय से सभी का अभिवादन किया । इस अवसर पर रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुस्तकर भी मौजूद थे ।
उल्लेखनीय है कि गुरुचरण सिंह होरा का 3 अप्रैल को 61 वा जन्मदिन था इस अवसर पर राजधानी समेत प्रदेश भर में जन्मदिन के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है। सुबह श्री होरा ने अपने माता और अपनी पत्नी के साथ देवेंद्र नगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेककर वाहे गुरू से आर्शीवाद लिया , परिजनों ने अरदास कीर्तन कर वाहे गुरु से सरदार गुरुचरण सिंह होरा के उज्जवल भविष्य ,दीर्घायु और खुशहाली की कामना की इस अवस्र पर कान्हा क्लब के खिलाड़ी एवं कोच जी॰डी॰उपासने अभय गणोरकर दीपेश सिन्हा जीतूँ सेन ललित साहू अख़्तर खान छगन यादव जैनमूनी बाग़र्ति गौरव पटेल मिथलेश सिन्हा प्रीत सोनी कादर खान प्रहलाद यादव रोयन चंद्रकार कमलेश यादव चंदन तारक मधुमिता बेरा नोबिता बेरा रिया वाराठी ख़ुशी देवांगन छायंक सिन्हा तनमय साहू अंकित सिन्हा पीयूष सिन्हा निकेश सिन्हा उपस्थित रहे