दोरनापाल वन विभाग की बड़ी कार्यवाई - जंगल में छुपा रखे थे लाखो के सागोन लकड़ी..राजस्व वन क्षेत्र से लाखो के सागोन चिरान और लट्टा जप्त

दोरनापाल वन विभाग की बड़ी  कार्यवाई - जंगल में छुपा रखे थे लाखो के  सागोन लकड़ी..राजस्व वन क्षेत्र से लाखो के सागोन चिरान और लट्टा जप्त

सुकमा - जिला मुख्यालय सुकमा के दोरनापाल वन परिक्षेत्र के पेंटा बीट से वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर सागौन की चिरान और गोला बरामद की है। दोरनापाल वन विभाग रेंज अधिकारी लक्ष्मण नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम पेंटा के जंगलों में इमारती लकड़ी सागोन की अवैध कटाई कर छुपा कर रखे जाने जानकारी मिलने ने बाद टीम बना कर छापेमारी की तैयारी कर ग्राम पेंटा के जंगल के लिए रवाना हुई। वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से सागोन के चिरान और लट्ठे बरामद कि है।बरामद सागोन चिरान की अनुमानित राशि 150000 लाख और लट्ठे की राशि 300000 लाख है। उक्त कार्यवाई पेंटा राजस्व वन क्षेत्र की है।

जिले में सागौन की लकड़ी का अवैध व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुकमा वन मंडल के डीएफओ सागर जाधव के अनुसार इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेंगी और सागौन के अवैध व्यापार में सम्मिलित माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा। उक्त कार्रवाई में वन विभाग दोरनापाल रेंज अधिकारी लक्ष्मण नेगी,रेंज सहायक धर्मेंद्र सिंह, बीट गार्ड सुखचंद नाग,अरुण नाग, केशव,कवासी सोमडू,श्रीमती कमला मरकाम, हडमा पोडियामी, हडमा सोरी,वन विभाग अमला को मिली बड़ी सफलता।