सड़क हादसे में घायल मवेशी को पुलिस एवं पशुपालन कर्मचारियों ने पहुंचाई मदद

सड़क हादसे में घायल मवेशी को पुलिस एवं पशुपालन कर्मचारियों ने पहुंचाई मदद

सुकमा. सोमवार की सुबह जिले के केरलापाल ग्राम पंचायत के नजदीक वाले पुल के पास हुए सड़क हादसे में एक दूध मुहे मवेशी की पैर पर गंभीर चोटें आई थी। पुलिस व पशुपालन विभाग के कर्मचारियों की मदद से मवेशी का उपचार किया गया। जिससे मवेशी अब से सुरक्षित है।

 

मिली जानकारी अनुसार सुबह को किसी अज्ञात वाहन ने मवेशी को घायल कर दिया जिससे मवेशी के पैर में गम्भीर चोटें आई थी सूचना मिलते ही केरलापाल थाना प्रभारी संदीप टोप्पो ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर अपनी टीम भेजी।

घायल मवेशी को सुरक्षा जवान सुरक्षित स्थान पर ले गए। वहीं पशु संचालक डॉ जहीरुद्दीन को जैसे इसकी जानकारी मिली वैसे ही उन्होंने अपनी एक टीम को मौके पर भेजा और उन्होंने बताया कि मवेशी का इलाज जारी है, पैर पर चोट लगी है, कुछ समय पर पशु की स्तिथि पर सुधार हो जाएगा।