छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉरपोरेशन अध्यक्ष की प्रथम आगमन पर लखनपुर में कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत

छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉरपोरेशन अध्यक्ष की प्रथम आगमन पर लखनपुर में कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत

लखनपुर सितेश सिरदार :– छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉर्पोरेशन अध्यक्ष बनने पर लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम का पहला लखनपुर नगर आगमन कांग्रेस कार्यालय में भव्य स्वागत के साथ हुआ, जिसमें उनका ढोल नगाड़ा के साथ फूल माला पहनाकर धूमधाम से स्वागत किया गया,21 जनवरी दिन शुक्रवार को लगभग 3 बजे लुण्ड्रा विधायक व छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉर्पोरेशन अध्यक्ष प्रीतम राम का लखनपुर कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें लखनपुर के विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव,ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता, एआईपीसी संभाग समन्वयक व जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव (प्रकाश बाबा),युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल, एल्डरमैन शराफत अली,नरेंद्र पांडे, शैलेंद्र गुप्ता, महेश नायर,(पप्पू), जितेंद्र गुप्ता, गप्पू खान, मुजीब खान, प्रकाश ठाकुर, व अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। और पत्रकारों के द्वारा जामा लब्जी के मूलभूत सुविधाओं के बारे में पूछने पर विधायक प्रीतम राम के द्वारा बताया गया की जामा लब्जी मैं सड़क व बिजली की जो समस्या थी उसे अवगत करा दिया गया है। अधिकारियों को जल्द से जल्द वहां बिजली का खंभा मैं लाइट लगेगा और रोड का प्रस्ताव जो बाकी है वह भी जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा और जिसे भी कुछ भी परेशानी हो वह हमारे लखनपुर में ब्लॉक अध्यक्ष को भी अवगत करा सकते हैं और मुझे भी कॉल कर सकते हैं।