CG:बेमेतरा जिले के लावातरा स्कुल में पदस्थ शिक्षक भुवन लाल साहू को मिला ग्लोबल बेस्ट टीचर अवॉर्ड




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:वर्तमान में जब पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो समाज में कुछ ऐसे शिक्षक भी है जिन्होंने अपने जज्बे और जुनून के बल पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। युथ फ़ॉर यूनीवर्सल एंड वोलिएंट्री एक्शन (युवा) द्वारा ऐसे शिक्षकों की पहचान कर उन्हें ग्लोबल बेस्ट टीचर अवॉर्ड 2021 दिया गया है।
युथ फ़ॉर यूनीवर्सल एंड वोलिएंट्री एक्शन (युवा) समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को पहचान कर उन्हें उचित सम्मान देने का कार्य कर रहा है।
*छत्तीसगढ़* से ग्लोबल बेस्ट टीचर अवॉर्ड 2021 के लिए *भुवन लाल साहू* का चयन हुआ है जो कि बेमेतरा जिलांतर्गत बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा में पदस्थ हैं। ग्लोबल बेस्ट टीचर अवार्ड समाज के उन शिक्षकों को समर्पित है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने कार्यों से एक नई मिसाल कायम की है ।
शिक्षक श्री भुवन लाल साहू ने अपने शिक्षकीय जीवन में छात्र हित को सर्वोपरि रखते हुए शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने एवं विद्यार्थियों की सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों को भी अपनी शिक्षा में समाहित किए है। उनके द्वारा विगत दो वर्षों से कोरोना काल में जब विद्यालय बंद थे , उस समय ऑनलाइन क्लास एवं मोहल्ला क्लास के माध्यम से न केवल बेमेतरा जिले के विद्यार्थियों को अपितु सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के दूरस्थ जिलों के विद्यार्थियों को भी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े रखने का उत्कृष्ट , अनुकरणीय एवं उल्लेखनीय कार्य किए हैं। विद्यार्थियों के मांग पर वर्तमान में भी उनके द्वारा नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है।