CG:इस महीने बेमेतरा जिले में 3 दिन बंद रहेंगे मांस विक्रय की दुकानें…कलेक्टर ने आदेश जारी, जानिए किस-किस दिन बंद रहेंगी दुकानें और वजह




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में 10, 17 व 21 अप्रैल को बंद रहेगा पशुवध कार्य...महावीर जयंती21अप्रैल को... जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में रहेगा बंद...कलेक्टर बेमेतरा श्री शर्मा ने आदेश जारी किए
बता दे की छ.ग शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांकःएफ 11-2/2022/18 (पार्ट-2) नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 18.08.2022 द्वारा विशिष्ट अवसरों पर नगरीय निकायों की सीमा में स्थित पशुवध गृह एवं मांस बिक्री दुकान को बंद रखने निर्देशित किया गया है।
इसी के तहत बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने एक आदेश जारी किये हैं जहां दिनांक 10.04.2024 (चैट्रीचंड), दिनांक 17.04.2024 (राम नवमीं) एवं दिनांक 21.04.2024 (महावीर जयंती) को जिला बेमेतरा के नगरीय निकायों में स्थित सभी प्रकार के पशुवध गृह एवं मांस विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया