जब 28 को होगी दुगली की मातर मड़ाई....और रात्रि में होगी सम्मान कार्यक्रम के साथ राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता का आयोजन...

जब 28 को होगी दुगली की मातर मड़ाई....और रात्रि में होगी सम्मान कार्यक्रम के साथ राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता का आयोजन...
जब 28 को होगी दुगली की मातर मड़ाई....और रात्रि में होगी सम्मान कार्यक्रम के साथ राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता का आयोजन...

धमतरी.... जिले के नगरी ब्लॉक के राजीव नगर दुगली में ग्राम की कुल देवी माता अंगार मोती की मंडाई 28 अक्टूबर दिन शुक्रवार को परंपरा अनुसार होगी।प्रतिवर्षानुसार दीपावली के बाद आने वाले प्रथम और देवऊठनी के पूर्व शुक्रवार को,प्रति वर्ष मंडाई का दिन हमेशा चिन्हाकित रहता है।रात्रि में ग्रामीणों की मनोरंजन के लिए हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माता अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच समिति व्दारा देवमिलन के साथ सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।सम्मान समारोह ग्राम के प्रथम शहीद निर्मल सिंह नेताम को श्रद्धांजली के साथ,शहीद परिजनों का सम्मान, सेवानिवृत्ति सैनिकों का सम्मान,वनाँचल के टाँपर छात्रों को प्रतिभावान छात्र सम्मान,बुजुर्गों को वयोवृद्ध सम्मान,लोककलाकारों का सम्मान,श्रमजीवी पत्रकारों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान रात्रि में राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है प्रतियोगिता में बोनांजा पुरस्कार रखा गया है।सामुहिक नृत्य पर प्रथम,15,000 व्दितीय,10,000,तृतीय 6000,चतुर्थ,4000,पाँचवे से आठवें क्रम की प्रत्येक टीम को 2000,यूगल नृत्य में प्रथम को 4000,व्दितीय को 3000,तृतीय 2000,चतुर्थ से छटवें क्रम की प्रति टीम को 1000,एकल नृत्य प्रथम 3000,व्दितीय 2000,तृतीय 1000 चतुर्थ और पाँचवे को 500 नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवराखन लाल मरई जिलाध्यक्ष छ.ग.सर्व आदिवासी समाज धमतरी होंग़ें अध्यक्षता मनोज कुमार साक्षी सदस्य जिला पंचायत धमतरी करेंगे वहीं इस दौरान विशिष्ट आतिथ्य में जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी दुगली,सरपंच रामकुंवर मंडावी दुगली,शिवप्रसाद नेताम कौव्हाबाहरा,तुलसीराम मंडावी कोलियारी, रविशंकर नाग जिलाधिकारी पीएमजेएसवाए रायपुर, रविन्द्र देव सोरी,रोहित दिवान,स्कंद ध्रुव,हृदय नाग,सुरेश ध्रुव,नरेश छेदैहा,बिरेन्द्र साहू,किसुन भास्कर,हरख मंडावी,हीरा मरकाम,राजा पवार,नरसिंग मरकाम, घांसीराम नेताम,ए.एस.मधुकर,हेमंत मंडावी,मंशाराम साहू,संदीप सोम,शैलेन्द्र कौशल,भावसिंह नेताम के साथ वन परिक्षेत्र अधिकारी दुगली और दुगली थाना प्रभारी हैं।उक्त कार्यक्रम की जानकारी माता अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच एवं सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव ने दी।।