कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजपुरी में हमर बेटी हमर मान व हिम्मत कार्यक्रम का हुआ समापन
Hamar Beti Humar Maan and Himmat program concluded at Kasturba Gandhi Residential School, Rajpuri




लखनपुर - सरगुजा जिला विकास खंड लखनपुर, ग्राम रजपुरी कला के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मुख्यमंत्री के हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के अंतर्गत सरगुजा पुलिस एसपी भावना गुप्ता के नेतृत्व में हिम्मत कार्यक्रम 1 फरवरी 2023 को प्रारंभ किया गया था दरअसल आज दिनांक 6 मार्च 2023 को सोमवार को मुख्य अतिथि एसडीओपी अखिलेश कौशिक विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत देवांगन के द्वारा छात्राओं को इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर और ट्रेनरो को सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया
जिसमें अखिलेश कौशिक के द्वारा बताया गया कि सरगुजा जिले में लगातार कम्युनिटी 8 महीना से कार्यक्रम किए जा रहा है विभिन्न स्कूलों में जाकर एसपी मैडम के निर्देशन पर हिम्मत कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के बालिकाओं को शारीरिक दक्षता वह आत्मरक्षा की प्रशिक्षण दी जाती है
साथ में उन्हें लीगल ट्रेनिंग गुड टच एवं बैड टच के विषय में बताया जाता है इसी क्रम में आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय समापन किया गया यहां 188 छात्राओं ने ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें राधेश्याम मानिकपुरी और एडिशनल एसपी प्रशांत देवागन की अहम भूमिका रही तथा आवासीय विद्यालय की
अधीक्षका अनुराधा सिंह द्वारा बताया गया 1 फरवरी से इस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया था जिसमें हमारे आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और इस प्रशिक्षण बच्चों में उत्साह काफी बदलाव देखा गया इस तारतम्य में एसपी मैडम भावना गुप्ता को तहे दिल से धन्यवाद करती हूं ..
इस कार्यक्रम में - पार्षद अशफाक खान, प्रधान आरक्षक डेविड मिंज आरक्षक ज्ञान, जिला समन्वयक अघीक्षका अनुराधा सिंह रवि शंकर तिवारी, बालिका शिक्षा प्रभारी करुणेश श्रीवास्तव दीप्ति वर्मा , छवि लता , महापात्र , ममता लकड़ा, रूपा चक्रधारी थान स्टाफ और आवासीय विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे ...