युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुंजाम ने आँगनबाडी कार्यकर्ताओ को मिठाई खिलाकर दी वेतनवृद्धि की बधाई...




धमतरी नगरी....मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट मे आगनबाडी कार्यकर्ताओ के वेतन मे वृद्धि के घोषणा के बाद सैतालिन दिन से हड़ताल मे बैठे महिलाओ मे खुशी छा गई जहां होली की सौगात ले कर सारे लोगो ने आपस मे बधाई दी व होली खेली जहा प्रदेश काग्रेस ,युवा काग्रेस के साथ महिला काग्रेस के पदाधिकारियो ने मिठाई खिला कर कार्यकर्ताओ को बधाई दी...
वही धरना स्थल पर प्रदेश सचिव नदीम अली, युवक काग्रेस उपाध्यक्ष प्रमोद कुजाम ने कहा की आज जिस तरह छत्तीसगढ के मुखिया भूपेश बघेल एक छत्तीसगढिया होने के नाते पूरे छत्तीसगढ वासियो के हर परेशानी व उनकी मांगो को गंभीरता से लेकर पूरी कर रहे है और छत्तीसगढ राज्य को विकसित व आत्मनिर्भर करने कोई कसर नही छोड रहे यही कारण है की आज घोषणा पत्र के अनुसार सभी मांगो को पूरा कर रहे है।जिससे पूरी छत्तीसगढ मे खुशियाली है और आज जिस तरह 4 साल मे छत्तीसगढ की तस्वीर बदल रही जहाँ हर हाथ को रोजगार भाजपा की 15 सालो के शासन काल मे भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ किसान आम लोगो को लूटने का ही काम किया यही कारण है की भाजपा के पास आने वाले चुनाव मे कोई मुद्दा ही नही बचा। जहां आम मतदाता को ये भ्रमित कर सके जिस तरह आज कांग्रेस ने भूपेश पर भरोसा जताया जहा आम लोगो मे चर्चा है की भूपेश है तो भरोसा है ,भरोसा का ही नाम भूपेश है जहा प्रमुख रूप से गितेश साव, अभिषेक बंजारे, रेणुका शर्मा , तस्लीमा खान , गिरवर ध्रुव व समस्त आगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।