गजराज ब्रेकिंग : 4 शावक समेत 30 हाथियों के दल का फिर हुआ एंट्री....लोगों में दहशत, वन और सहकारिता विभाग के अमला हुए चौकन्ने....... मुनादी कराकर लोगों किया जा रहा सतर्क,बीते समय हाथियों के हमले से एक युवक की गई थी जान...SDM कौशिक बोले.. पढ़िए पूरी खबर..!

गजराज ब्रेकिंग : 4 शावक समेत 30 हाथियों के दल का फिर हुआ एंट्री....लोगों में दहशत, वन और सहकारिता विभाग के अमला हुए चौकन्ने....... मुनादी कराकर लोगों किया जा रहा सतर्क,बीते समय हाथियों के हमले से एक युवक की गई थी जान...SDM कौशिक बोले.. पढ़िए पूरी खबर..!

छत्तीसगढ़ धमतरी......चार शावक सहित तकरीबन 30 हाथियों की दल एक बार फिर धमतरी जिले एंट्री कर लिया है...बताया जा रहा है कि हाथी अभी निर्राबेड़ा सोंढूर नदी के आसपास गरियाबंद , सांकरा और सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व के अरसीकन्हार रेंज के सीमा पर मौजूद है....जिस पर गरियाबंद और धमतरी वन विभाग की टीम नजर बनायी हुई है...जानकारी के मुताबिक गजराज का यह दल गरियाबंद की तरफ से जिले की सीमा घोरागाँव, भैंसामुड़ा के रास्ते से प्रवेश किया है... जिसके बाद से ही वनांचल के लोगों में दहशत देखी जा रही है, तो वहीँ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी में तैनात होकर हाथियों पर नजर बनाए हुए है... वहीँ सुरक्षा के लिहाज से लोगों को आगाह कर मुनादी कराई जा रही है... हाथियों के दल का टाईगर रिजर्व इलाके के अरसीकन्हार रेंज प्रवेश करने की आशंका को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद है... क्योंकि वनांचल में बेलर बाहरा और रिसगांव में दो खरीदी केंद्र है जहाँ भोजन की तलाश करते यहाँ पहुँचकर किसी तरह की कोई नुकसान ना पहुँचा सके...

एसडीएम कौशिक बोले...

वहीँ इस मामले में एसडीएम चंद्रकांत कौशिकने बताया कि...30 हाथियों की दल का पहुँचने की सूचना मिली है जिसमें से चार शावक है...हाथियों का घोरागांव ,भैंसामुड़ा की तरफ होना बताया जा रहा है...मुनादी कराया जा रहा है, खरीदी केंद्रों में जाकर कोई नुकसान ना पहुँचाये इसलिए हमारी टीम नजर बनायी हुई है...

सीतानदी टाईगर रिजर्व के एसडीओ राकेश चौबे ने बताया कि 4 शावक समेत तीस हाथियों का दल पहुँचा है... जो अभी सांकरा रेंज के निर्राबेड़ा में सोंढूर नदी के किनारे गरियाबंद और अरसीकन्हार रेंज में है... जिस पर गरियाबंद वन विभाग और हमारी टीम निगरानी रखे हुए है ...और लोगों को आगाह किया जा रहा है मैंने इस एसडीएम साहब को पत्र लिखा है... 

सहकारिता विस्तार अधिकारी नेमीचंद देव ने बताया कि हाथियों के दल का आने की सूचना मिली है वनांचल में बेलरबाहरा और रिसगांव में दो खरीदी केंद्र है ...हाथी यहाँ पहुँचकर किसी प्रकार कोई नुकसान ने करें इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है...

हाथियों के हमले से हुई थी युवक की मौत...

बता दे कि बीते समय सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व के अरसीकन्हार रेन्ज में हाथियों के हमले से गरियाबंद मैनपुर क्षेत्र के शोभा थाना इलाके के एक युवक की हाथियों के हमले से मौत हो गयी थी जिसके बाद से इलाके में हाथियों के मौजूदगी से लोगों में दहशत देखी जा रही थी...