वन प्राणियों से सुरक्षा दे : जंगली सुअर के हमले से दो महिलआ सहित तीन घायल....एक की हालत गंभीर....

वन प्राणियों से सुरक्षा दे : जंगली सुअर के हमले से दो महिलआ सहित तीन घायल....एक की हालत गंभीर....
वन प्राणियों से सुरक्षा दे : जंगली सुअर के हमले से दो महिलआ सहित तीन घायल....एक की हालत गंभीर....

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के घठुला मे जंगली सुंवर का हमले से दो महिला व एक पुरुष सहित तीन लोग घायल हो गए...सगन्तिन बाई ध्रुव पति कंचन ध्रुव उम्र 48 वर्ष व रोहित निषाद पिता मंगऊ निषाद उम्र 42 वर्ष कुमारी बाई उम्र 30 वर्ष...जिसमे रोहित निषाद गंभीर रुप से घायल है.....सभी घायलो को तत्काल 180 एम्बुलेंस से नगरी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.....ग्रामीण तेंदू पत्ता तोड़ने सुबह जंगलों में गए थे....तभी झाड़ियों में छिपे जंगली सुअर ने हमला कर दिया घटना स्थल पर वन विभाग का अमला उपस्थित नही था......गौरतलब है कि क्षेत्र में वन्यजीवों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है उनके रहवास में मानवीय दखलंदाजी के कारण लगातार जंगली जानवरों का हमला हो रहा है ....