मंत्री लखमा ने दोरनापाल नगरवासियों को 7 ई रिक्शा की दी सौगात...मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर ई रिक्शा का किया शुभारंभ




सुकमा :- दोरनापाल नगर पंचायत को मिली 7 ई रिक्शा की सौगात अब नगर के 15 वार्डो में ई रिक्शा से घर घर जा कर कचरा एकत्र करने में सफाई कर्मियों को मिलेगी सहुलयित।आज कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने दोरनापाल नगर के मुख्य चौराहे पर ई रिक्शा की पूजा अर्चना करने के पश्चात हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए ई रिक्शा का शुभारंभ किया।
इस दौरान कवासी लखमा नगर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इन ई-रिक्शा की चाबी सौंपते हुए मंत्री लखमा ने इनका संचालन नियमित रूप से करवाने के भी निर्देश दिए।साथ ही सभा को संबोधित करते हुए ई-रिक्शा मिल जाने से जहां नगर में स्वच्छता का संदेश घर-घर पहुंचाने में मदद मिलेगी। वहीं इनके माध्यम से घर-घर से होने वाले कचरा संग्रहण करने में सफाई कर्मियों को भी आसानी मिलेगी साथ ही नगर को स्वच्छ बनाने में भी मदद मिलेगी।
नगर पंचायत अध्यक्षा में बबीता माड़वी ने नगर वासियों को मिली इस सौगात के लिए मंत्री कवासी लखमा का आभार जताया।
इस कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी,जनपद पंचायत कोंटा उपाध्यक्ष माड़वी देवा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद वा सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।