बेमेतरा जिले के वत्सला फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओं का किये सम्मान




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिले की एकमात्र मातृत्व की संस्था वत्सला फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस पर फिर एक सराहनीय पहल किये , इसके अंतर्गत वे लगातार जिले के प्राइमरी ग्रामीण शिक्षकों का सम्मान करेंगी । जिस की शुरुआत बेरला ब्लाक के झलमला ,पेंड्री के शिक्षक शिव प्रकाश साहू ,सुरेंद्र कुमार साहू ,को स्मृतिचिन्ह ,साल, और श्रीफल देकर किया गया ।
ग्रामीण के एकल टीचर जो कि पिछले कई वर्षों से अपनी पूरी निष्ठा के साथ ग्रामीण बच्चों को शिक्षा और संस्कार प्रदान कर रहे है ।झलमला और पेंड्री में बच्चों के लिए ड्राइंग,पोस्टर आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,तथा देश, और पर्यावरण के सम्बंधित जानकारियां दी गयी । स्कूल में डॉ राधाकृष्णन जी की फ्रेमिंग छायाचित्र प्रदान किया और बुनियादी सुविधाओं में जो कमी है ,कार्यक्रम मे यथा शीघ्र संस्था द्वारा मुहैया किये जाने की घोषणा की गई ।
साथ ही संस्था का मानना है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हमारे बच्चों की प्रथम शिक्षिका होती है ,इसलिए उन्हें भी सम्मानित किया जा रहा है ।
कठिया आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं का सम्मान के साथ कुपोषित बच्चों को पोषनम किट, गर्भवती महिलाओं को गर्म टिफ़िन बॉक्स, केंद्रों के लिए हॉट केस ,पोला पारम्परिक त्योहार पर बच्चों को नादिया बेल के खिलौने,सभी बच्चों को मिठाई, स्नैक्स आदिचीज़े वितरित की गई।
रुपाली,तुसार, विक्रम, स्वाति,वर्षा, इन विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा अन्य सभी छात्राओं को पठन सामग्री, मिठाई ,नमकीन आदि वितरित किया गया।
इस पूरे आयोजनों में वत्सलासंस्था के
स्वीटी सलूजा, मंजू मोटवानी,पूनम सलूजा,निवेदिता जोशी,कीर्ति सिंघानिया, पूर्णिमा पटेल, वर्षा गौतम, विजया लखोटिया प्रमुख सदस्यों के साथ रांका ,पेंड्री सरपंच भुवनेश्वरी टण्डन,मनोज साहू सरपंच कुरूद, जनप्रतिनिधिभागीरती साहू,गौरी साहू
,निर्मल साहू ,मोहर चेलक के साथ सादिका खान,की उपस्थिति गरिमामय रही ।
अपने अपने ग्राम पंचायत में इसतरह के प्रोत्साहन वर्धक आयोजन के लिए सभी जन प्रतिनिधियों ,शाला प्रबन्धन कमेटी और ग्राम वासियों ने वत्सला संस्था का आभार प्रकट किये