अवैध रूप से परिवहन करते तेलंगाना के तीन ट्रकों को कोंटा तहसीलदार ने किया गया जप्त।




सुकमा - कोन्टा ब्लॉक के ग्राम इंजरम से गिट्टी के डस्ट को अवैध रूप से परिवहन करते तेलंगाना के तीन ट्रकों को कोंटा तहसीलदार देवेन्द्र कुमार सिरमौर ने किया गया जप्त। आर.टी.ओ. चेक पोस्ट कोंटा के पास आंध्र प्रदेश की ओर ले जाते डस्ट ट्रक को रोककर परमिट , लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो कुछ भी नहीं होने की बात करते ही तहसीलदार देवेन्द्र सिरमौर ने गाड़ीयों का पहले आर.टी.ओ. कोन्टा में उपस्थित हेड कानिस्टेबल बूसन ध्रुव को पूछा के आपने डस्ट से भरे इन तीन 12 चक्कों की गाड़ियों को क्यों नही रोका, कानिस्टेबल ने कहा कि हम अंदर थे ,हमने देखा नही कुछ इस तरह का जवाब दिया गया। जिससे साफ जाहिर होता है कि आर.टी.ओ. वालो का और इनका आपसी सेटिंग कितना है।
तहसीलदार और पत्रकारों के दबाव डालने पर आरटीओ ऑफीस में बैठे कानिस्टेबल को कहा कि तीनों गाड़ियों का पंचनामा बना कर कार्यवाही कर पुलिस थाना कोन्टा ले जाने को कहा। तत्पश्चात तहसीलदार सिरमौर ने तीनों गाड़ियों को वहाँ से धर्मकाटा की ओर मोड़वाकर पहले वजन करवाया, जिसमें लगभग 40 टन तक(ओवर लोड) भरा हुआ था। जिसको जप्त करके कोन्टा थाने में खड़ा करवाया गया है ।
बताया जाता है कि विगत कई दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य के सीमा से मात्र 08 किलो मीटर की दूरी पर बसा इंजरम गांव में क्रेसर है जो कि अवैध रूप से शैलेन्द्र बहादुर सिंह(उर्फ प्रमोद राठौर) के द्वारा चलाया जा रहा है। और वहीं से गिट्टी, डस्ट को तेलंगाना के लिए अवैध रूप से दिन रात कई ट्रक पार कराया जा रहा है । जबकि छत्तीसगढ़ से तेलंगाना परिवहन करने के लिए परमिट की जरूरत होती है। लेकिन इनके पास किसी प्रकार का कोई परमिट नहीं है । दिनांक 08/12/21 दोपहर 03 बजे कोन्टा नगर के तहसीलदार देवेन्द्र कुमार सिरमौर ने ओवर लोडिंग करवाकर बिना परमिट , बिना लाइसेंस के ले जाते तीन ट्रक को आरटीआई चेक पोस्ट के पास से जप्त किया गया है । ट्रक के साथ में रहे सुपरवाइजर के. बी.अनिल को पूछने पर बताया गया कि यह सभी गाड़ीयां तेलंगाना राज्य के नागेन्द्र के है और इस डस्ट को ले जाकर आंध्र प्रदेश के चट्टी के पास जमा कर रहे हैं। और इसके लिए किसी प्रकार का लाइसेंस , परमिट इनके पास नहीं है बताया गया। इस सुपरवाइजर के आने के बाद लगभग 100-150 ट्रैक गिट्टी के डस्ट को ले जाया गया है । और हर दिन लगभग 8-10 ट्रक इस कार्य में लगाये हुए हैं।
कई महीनों से कोन्टा ब्लॉक में इस तरह लगातार बिना लाइसेंस , बिना परमिट के गाड़ी जो अवैध रूप से दो दो चेक पोस्ट पार करके आंध्र प्रदेश के लिए ले जा रहे हैं और एक भी गाड़ी को नहीं पकड़ना संदेह के दायरे में आ रहा है। सुकमा जिला प्रशासन को और दंतेवाड़ा जिला के खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंग को इससे पहले भी समय समय पर इस संबंध में पत्रकारों के द्वारा अवगत कराया जाता है, पर जवाब में सिर्फ कहा जाता है कि हम कार्यवाही करेंगे, बस इतना ही कहा जाता है और कार्यवाही करते नही है। क्यूंकि कोंटा में फॉरेस्ट चेक पोस्ट , आरटीओ चेक पोस्ट होने के बाद भी इस प्रकार अवैध रूप से परिवहन करते गाड़ियों को क्यों नहीं रोका जा रहा है। कारण समझ से परे है।