CG BEMETARA:साजा जनपद सरपँच संघ के अध्यक्ष बनाया गया जो प्रक्रिया बनी चर्चे का विषय,संघ अध्यक्ष के इस्तीफे के बिना मनोनीत हुआ नया अध्यक्ष




14 दिसंबर के बैठक में लिया गया था चुनाव प्रक्रिया से बनाने का लेकिन ऐसा नही हुआ,पूर्व को सरपंचों के द्वारा भंग करके नये गठन किया गया
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):साजा जनपद पंचायत अंतर्गत सरपंच संघ के अध्यक्ष का विगत दिनों पुन नया कार्यकारणी गठन प्रक्रिया चर्चा का विषय जिसमें वर्तमान में अध्यक्ष रहे विजय पटेल के बिना इस्तीफे के नए अध्यक्ष मनोनीत करने का मामला सामने आ रहा है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक पूर्व करीब एक साल पहले निर्विरोध चुना गया था पटेल को साजा सरपँच संघ का अध्यक्ष उसके बाद 14 दिसंबर 2021को सरपंचों ने बैठक लेकर निर्णय किये की पुन:सरपंच संघ का नये कार्यकारणी गठन करना है जो इस बार सरपंच संघ अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया से बनाया जायेगा लेकिन 20 दिसंबर को नये कार्यकारणी का गठन हुआ जिसमें कुछ सरपंचों की उपस्थिति में
जलेश्वर सिंह राजपूत बने सरपंच संघ अध्यक्ष*
जनपद पंचायत साजा में सरपंच संघ का आवश्यक बैठक रखा गया जिसमें सर्वसम्मति से पुरानी सरपंच संघ को भंग कर पुनः नया सरपंच संघ का गठन निर्विरोध सर्वसम्मति से किया गया जिसके चलते नया सरपंच संघ का निर्विरोध चुनाव कर कार्यकरिणी की घोषणा किया गया है, जिसमें सर्व सम्मति से ग्राम पंचायत कोपेडबरी के सरपंच जलेश्वर सिंह राजपूत को सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया, उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत ठेलका के सरपंच सविता महेंद्र साहू,दुलारी चिंता वर्मा चेचानमेटा, गौतरहिन सुरेश साहू मासुलगोंदी कोषाध्यक्ष ईश्वर वर्मा सरपंच बीजागोंड, सचिव - अनुपा मदन लाल पटेल डगनिया, ओम बाई रज्जू पटेल करमु , जीबेश जंघेल खैरी, सतरूपा घनश्याम वर्मा संबलपुर, सहसचिव - दौलत राजपूत, कोहकबोड, हेमलता लाला सिन्हा केहका, मीडिया प्रभारी- ज्वाला राजेश साहू उमराव नगर,वीरेंद्र राजपूत बुधवारा,प्रवक्ता - कुमेश्वर यदु संरक्षक - आगर डोमार दास , विनोद पटेल, धनसाय वर्मा, रीता प्रमोद मिश्रा, ठाकुर प्रसाद साहू, जेठूराम साहू, राम जी साहू , शिव कुमार साहू, लाला राम वर्मा को सर्व सम्मति से चुना गया,
गौरतलब हो की अध्यक्ष मनोनीत करने की प्रक्रिया चर्चे में आ गया है। हालाँकि इस सम्बंध में वर्तमान अध्यक्ष एवं नए अध्यक्ष की अपनी अपनी पक्ष व प्रतिक्रिआए है, जिसके मुताबिक दोनों की बातों में साजा ब्लॉक़ के सरपंच संघ अध्यक्ष पद अब आपसी टकराव की मूल वजह गयी है।फलस्वरूप चर्चे का बाजार खूब गर्म है।
ज्ञात हो की करीब 106 सरपंच है साजा ब्लाक में जहां अब कुछ सरपंच पटेल को अपना अध्यक्ष मान रहे है तो वही कुछ सरपंच राजपूत को अपना अध्यक्ष मान रहे है अब ऐसा लग रहे चुनाव होगा तब जाकर पूरा साफ हो जायेगा अध्यक्ष कौन रहेगा
=======
14 तारीख को बैठक में निर्णय लिया गया था कि वापस सरपंच संघ के कार्यकारिणी गठन करना जिसके तहत चुनाव से सरपंच संघ का अध्यक्ष बनाया जाएगा लेकिन चुनाव नहीं करके वापसमनोनीत किया गया जो सरासर गलत है ,मेरे को जानकारी भी नही दिया गया सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ की जलेश्वर सिंह राजपूत को अध्यक्ष बनाया गया करके हम बाकी और सरपंच गण अब चुनाव से ही सरपंच संघ अध्यक्ष बनाना चाहते है
तारकेश्वर विजय पटेल सरपंच टेढी कांपा एवं सरपंच संघ अध्यक्ष
====
14 दिसंबर को बैठक में निर्णय लिया गया था कि आगामी 20 दिसंबर को नए सरपंच संघ का कार्यकारिणी गठन किया जाएगा जिसके तहत मेरे को साजा ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष बनाया गया
जलेश्वर सिंह राजपूत
अध्यक्ष सरपंच संघ साजा