महामंडलेशवर स्वामी हंसराम जी ने सहायता हेतु 111111.11 की राशि वि.हि.प को भेंट की




भीलवाड़ा। बंगाल की पावन धरती हमेशा से ही भारत की आध्यात्मिक संस्कृति का केंद्र रही है हिंदू धर्म के नवजागरण अभियान में बंगाल का योगदान इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठों में लिखा गया है श्री माँ ने जिस सोनार बागला की पहचान भगवा रंग कहा था वही आज जहाँ हिन्दू का हिन्दू के रूप में जीना बहुत कठिन हो गया है बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार का इतिहास बहुत पुराना है परंतु 2 मई 2021 को बंगाल विधानसभा के चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों ने पुराने अत्याचारों की यादों को फीका कर दिया विगत 10 वर्षों का ममता राज हिंदुओं के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं था चुनाव परिणाम कुछ भी हो हिंदू समाज के विरोध हिंसा हो सकती है इसकी पटकथा चुनाव प्रचार में ही लिख दी गई थी 2 मई 2021 को जैसे ही चुनाव के परिणाम घोषित होने लगे हिंदुओं के विरुद्ध हिंसा का तांडव शुरू हो गया 3600 से अधिक शहरों तथा गांवों में 40,000 से अधिक हिंदू इस बर्बर हिंसा के शिकार बने 11 हजार से अधिक हिंदू बेघर हो गए 142 महिलाओं के साथ अमाननीय अत्याचार हुआ 5000 से अधिक मकान ध्वस्त कर दिए गए 7 स्थानों पर हिंदू बस्तियों पर भी बुलडोजर चला ध्वस्त कर दिए गए जिस पर कुछ जिहादियों ने रातों-रात मस्जिद का निर्माण किया गया व कुछ जिहादियों द्वारा मकानों पर कब्जे कर लिए गए अनुसूचित जाति या इनके विशेष निशाने पर रही 26 लोगों की हत्या हुई जिसमें 15 से अधिक अनुसूचित जाति के हैं बस्तियों पर हमले की 1627 घटनाएं हुई सभी घटनाओं में हिंदू बेघर हुआ बंगाल को तथा वहां घटनाओं में हिंदू बेघर हुआ बंगाल को तथा वहां के अपने समाज का संरक्षण पुनरावर्तन और सहायता पूरे देश का दायित्व है इसलिए विश्व हिंदू परिषद का निवेदन है कि मुक्त हस्त से बंगाल के हिंदू समाज की सहायता करें जिससे उन्हें यह अनुभूति हो सके संपूर्ण देश हिंदू समाज वर्षा से उनके साथ खड़ा है इसी क्रम में भीलवाड़ा शहर के पूज्य महामंडलेश्वर श्री हँसाराम जी महाराज हरि सेवा उदासीन आश्रम द्वारा बंगाल में बेघर हुए हिन्दू समाज का संरक्षण व पुनर्वसन की सहायता हेतु एक लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह रूपये ग्यारह पास ;111111.11 ;राशि का चेक विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्माचार्य प्रमुख बाल मुकुंद शर्मा विभाग मंत्री गणेश प्रजापत जिलाध्यक्ष राम प्रकाश बहेड़िया ज़िला मंत्री विजय ओझा को सुपुर्द किया। परम् पूज्य महामंडलेश्वर श्री हंसराम महाराज जी ने सभी हिन्दू समाज से आह्वान किया कि अधिक से अधिक समाज के बंधुगण भारत कल्याण प्रतिष्ठान के बैंक खाते में अपने सामर्थ्य से भी अधिक राशि जमा कराएं।