CG ब्रेकिंग: कोरोना से 6 साल के बच्चे की मौत... दो नौनिहालों में भी कोरोना… उपचार जारी... सीएमएचओ ने की पुष्टि....




अंबिकापुर। कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना से संक्रमित 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। जिस बच्चे की मौत हुई है वो उदयपुर ब्लॉक का बताया गया है। दो अन्य जिनमें एक की आयु नौ महिने और एक अन्य की आयु चार महिने है, उनमें भी कोविड के लक्षण पाए गए हैं। हालाँकि मृतक बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर यह भी बताया गया है कि उसे जन्मगत कई विसंगतियाँ थीं।
जानकारी के मुताबिक उदयपुर ब्लॉक के 6 साल के बच्चे का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी था। इस बच्चे के अतिरिक्त दो अन्य बच्चों का उपचार भी मेडिकल कॉलेज में जारी है। सीएमएचओ सिसोदिया ने जानकारी दी है कि बच्चों में कोविड के लक्षण पूर्व में भी देखे गए हैं, लेकिन मौत का मामला पहला है।
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक बोले ये
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ लाखन सिंह ने स्पष्ट किया है की जिस बच्चे की मौत हुई। उसे जन्मगत कुछ विसंगति थी। जिसका उपचार चल रहा था। जो बीमारी का इलाज चल रहा था। उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। इसी बीच उसे कोविड भी पाया गया था। उसकी मौत हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 965208 मरीज मिले हैं। जिसमें से 905361 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 46932 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 12915 मौतें हो चुकी हैं।