CG:विहीप ,बजरंग दल बेमेतरा कल करेंगे जिले के प्रत्येक स्थानों पर पुतला दहन: नितेश सोनी
बेमेतरा जिले के प्रत्येक स्थानों पर वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला फूंका जायेगा
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:विहीप बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रदेश आवाह्न पर कर 12 बजे से बजरंग दल व समस्त हिन्दू समाज मिलकर मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन करेगी
व इस विषय को लेकर बेमेतरा जिला सह संयोजक नितेश सोनी ने बताया कि 03 अक्टूबर को कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान हुआ था जिसके बाद दोषियों पर कार्यवाही को छोड़ निर्दोष हिंदुओ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिए व अभी तक कुछ हिन्दू भाई अभी तक रिहा नही हुए है जिसके विरोध में बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रदेश के आवाह्न पर
दिनाँक 10/11/21 को पूरे प्रदेश भर में मंत्री अकबर का पुतला फूंका जायेगा इसी कड़ी पर मंत्री की बर्खास्त की मांग को लेकर भगवा ध्वज के अपमान व निर्दोष हिंदुओ के विरुद्ध दर्ज रिपोर्ट के विरोध में
बेमेतरा जिले के प्रत्येक स्थानों पर छत्तीसगढ़ मंत्री अकबर का पुतला फूंका जायेगा
