बेमेतरा:दुर्ग सांसद विजय बघेल की पदयात्रा में जा रहे बेरला.मंडल अध्यक्ष व सरपंच केसिर पर ताबड़तोड़ पत्थर से वार

बेमेतरा:दुर्ग सांसद विजय बघेल की पदयात्रा में जा रहे बेरला.मंडल अध्यक्ष व सरपंच केसिर पर ताबड़तोड़ पत्थर से वार

बेरला मंडल एवं सुरूजपुरा सरपंच के ऊपर हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ साजा थाने में एफआईआर दर्ज

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र साजा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुरूजपुरा में एक मामला सामने आया है जहां बेरला भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं सरपंच के ऊपर प्राणघात हमला 

बता दे कि बेरला भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं सुरूजपुरा सरपंच बलराम पटेल के ऊपर प्राणघात हमला हमला करने वाला गांव का ही व्यक्ति के द्वारा किया गया है

बलराम पटेल ने बताया कि मैं आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र सांसद विजय बघेल के पैदल यात्रा में शामिल होने के लिए गांव से निकला बीच रास्ते में गांव के ही दिलीप वर्मा पिता बलदाऊ. वर्मा के लड़के ने बीच सड़क में गाड़ी को खड़े कर दिया था जिस को हटाने के लिए मेरे द्वारा बोला गया फिर दिलीप वर्मा ने कहा कि इस रोड को कब बनवाओगे तो मैं बोला कि यहां काम नल जल का है शासकीय काम चल रहा है जब काम पूरा हो जाएगा तो निर्माण हो जाएगा कृपया गाड़ी को हटाओ मेरे को जाना है फिर दिलीप के द्वारा पत्थर से मारना चालु कर दिया जिससे मेरे सर पर बहुत ज्यादा चोट आया था और खुन भी बहुत निकला फिर तत्काल खुन से लथपथ थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाया 

ज्ञात हो कि जैसे ही घटना के बारे में बेमेतरा जिले के भाजपा नेताओ को हुआ तो पुरे साजा थाना पहुंच गये और तत्काल एफआईआर दर्ज करे करके बोले.

साजा थाना में आरोपी डा दिलीप वर्मा पिता बलदाऊ वर्मा के खिलाफ धारा 294,506,बी 323 के तहत आपराध पंजीबद्घ किया गया और मेडिकल रिपोर्ट आने बाद और धारा जोड़ा जायेगा