छत्तीसगढ़गढ़िया ओलंपिक राजीव युवा मितान जिला बस्तर के तत्वावधान में राजीव गांधी वार्ड प्राथमिक शाला बोधघाट में विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया




जिसमें गिल्ली डंडा, रस्सा खिंच,पिट्ठुल,खो-खो,भौरा,बांटी जैसे खेलो का आयोजन किया गया
इस आयोजन में बोधघाट शाला के शिक्षकगण व वार्डवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया
जगदलपुर। इस आयोजन में मुख्य रूप से निगम अध्यक्ष कविता साहू,राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक सुशील मौर्य, निगम आयुक्त दिनेश नाग, युवा मितान की अध्यक्ष एस नीला, यूथ कोंग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संदीप दास,प्रधान अध्यापक कांति देवांगन,पीटीआई हसीन अहमद,राजस्व अधिकारी राकेश यादव, निरीक्षक कुलदीप पाणिग्रही,साँसद सोशल मीडिया प्रतिनिधि शादाब अहमद,गौरव तिवारी, बोधघाट शाला के समस्त शिक्षकगण व बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद रहे....