मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की बस को जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना




सुकमा - जिले में कोंटा, दोरनापाल व नगरपालिका सुकमा में डोर टू डोर पहुँचकर स्वास्थ्य अमला उपलब्ध कराएगा स्वास्थ्य सेवा आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना को मुख्यमंत्री जी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरंभ किया गया था। छत्तीसगढ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों के इलाज और टेस्ट मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से किए जाएंगे। अब स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए कहीं भी भटकने की आवश्कता नहीं पड़ेगी। लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना की शुरुवात की ताकि लोगो को इलाज के लिए दर दर भटकना ना पढ़े। इस योजना के माध्यम से स्लम में रहने वाले नागरिक ना सिर्फ डॉक्टर से इलाज करा सकेंगे। इसके साथ दवाइयों की भी प्राप्ति कर सकेंगे एवं 42 तरह के टेस्ट भी करवा सकेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा निरंतर प्रयास जारी हैं, प्रत्येक व्यक्ति को सही समय में स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिए मंत्री कवासी लखमा कटिबद्ध हैं और इस दिशा में निरंतर प्रयास हो रहें हैं
वही सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा दिलाने में मिल का पत्थर साबित होगी यह योजना, घर-घर पहुँचकर ऐसे लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा जो अस्पताल तक नहीं पहुँच पाते, अब उन्हें घर बैठे ही स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
इस दौरान नगर पालिका सुकमा सीएमओ आशीष कुमार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार, पार्षद लालम्मा, शेख गुलाम, रमेश राठी, मो हुसैन, धर्मेंद्र चौहान, सुनील राठी, रोहित पांडे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहें ।