छत्तीसगढ़ मनरेगा अधिकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा नियमितीकरण नहीं किए जाने को लेकर अनिश्चितकालीन काम बंद का समर्थन करने पहुंची भाजपा जिला बस्तर

छत्तीसगढ़ मनरेगा अधिकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा नियमितीकरण नहीं किए जाने को लेकर अनिश्चितकालीन काम बंद का समर्थन करने पहुंची भाजपा जिला बस्तर
छत्तीसगढ़ मनरेगा अधिकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा नियमितीकरण नहीं किए जाने को लेकर अनिश्चितकालीन काम बंद का समर्थन करने पहुंची भाजपा जिला बस्तर

जगदलपुर। जगदलपुर छत्तीसगढ़ मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण नहीं किए जाने को लेकर  को लेकर अनिश्चितकालीन काम बंद का समर्थन करने प्रदेश महामंत्री किरण देव के नेतृत्व में पहुंची।

 मनरेगा कर्मचारियों की मांग है कि छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए एवं नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का ग्रेड पे निर्धारण कर समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के आधार पर पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जावे।

 प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा इनकी मांग जायज है प्रदेश सरकार ने घोषणा किया था सरकार बनने के बाद 10 दिन के अंदर आपका नियमितीकरण हो जाएगा लेकिन यह घोषणा पत्र झूठा साबित हुआ। हमारी सरकार आने से इन सभी मनरेगा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। हम इन कर्मचारियों का समर्थन करते हैं। जगदलपुर के मंडी प्रांगण में किए जा रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।
 

इस अवसर पर भाजपा से समर्थन देने वालों में योगेंद्र पांडे, रामाश्रय सिंह, बृजेश सिंह भदोरिया, बाबुल नाग, शैलेंद्र भदोरिया,संग्राम सिंह राणा, अभय दीक्षित,रोशन झा, मनीष पारख, अविनाश श्रीवास्तव, सुरेश मिश्रा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।