पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर करने निकले विगोर राइडर्स ग्रुप के बाइकर्स




भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी से "पर्यावरण संरक्षण" का संदेश लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर करने निकले विगोर राइडर्स ग्रुप के बाइकर्स 4 दिन पहले कश्मीर से रवाना हुए थे। शुक्रवार को बाइकर्स भीलवाड़ा से होकर निकले जहाँ तेरापंथ में अध्यक्ष प्रकाश शुत्रिया और निर्मल गोखरू के मार्गदर्शन में उनका स्वागत एवम सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। तेरापंथ पहुँच कर सबसे पहले बाइकर्स ने आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व सभापति व वर्तमान पार्षदा मंजु पोखरना, पार्षदा वर्षा दरयानी, राजकुमार दरयानी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। लादूलाल तेली, राजेश सेन, लष्मीनारायन व्यास ने पौधे वितरित कर के पर्यावरण संरक्षण के संदेश में अपना योगदान दिया एवं बाइकर्स को आगे की सकुशल यात्रा के लिए शुभकामनाएं देकर विदा किया। बाइकर्स 21 दिन में 6000 किमी बाइक चला कर कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर पूरा करेंगे।