गोहाननाला में गोड़वाना समाज आज मनाएगा नवाखाई मिलन पर्व...17 गांवों के समाजिकजन कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित....

गोहाननाला में गोड़वाना समाज आज मनाएगा नवाखाई मिलन पर्व...17 गांवों के समाजिकजन कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित....
गोहाननाला में गोड़वाना समाज आज मनाएगा नवाखाई मिलन पर्व...17 गांवों के समाजिकजन कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित....

नगरी ब्लॉक के गोंडवाना समाज सेवा समिति उपक्षेत्र दुगली,के समाजिकजनों की तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोंडी धर्म,संस्कृति का प्रमुख त्यौहार पुनांग तिदांना पंडुम नवाखाई मिलन पर्व 11 सितंबर रविवार को 17 मुड़ाक्षेत्र की समाजिकजनों की उपस्थिति में उपक्षेत्रीय स्तर पर गुहाननाला के गोड़वाना स्कूल प्रांगण में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजित किया गया है। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलकंठ टेकाम प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा होंगें,अध्यक्षता मयाराम नागवंशी मुड़ाक्षेत्र अध्यक्ष करेंगे,विशिष्ट अतिथि के तौर पर आर.एन. ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़, शिवचरण नेताम जिला अध्यक्ष गोंड समाज जिला धमतरी,मनोज कुमार साक्षी जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत धमतरी,लोकेश्वरी नेताम जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद,संरक्षक बिच्छल मरकाम, नरसिंह मरकाम, जयसिंह सोरी, मानसाय मरकाम,दशरथ नेताम,बंशीलाल सोरी सभापति कृषि जनपद पंचायत नगरी,उत्तम नेताम जनपद सदस्य राजपुर, नारायण मरकाम जनपद सदस्य मोहेरा,भैयालाल वट्टी,बाला राम मंडावी, तुलसीराम मंडावी सरपंच कोलियारी,घासीराम नेताम गोहाननाला,शिवप्रसाद नेताम कौव्हाबाहरा, श्री महेंद्र नेताम,रामकूंवर मंडावी दुगली,उत्तरा मरकाम बाँधा,सोपसिंह मंडावी,मकसूदन मरकाम, तुलसीराम सोरी,रामलाल तुमरेटी,जलसूराम कुंजाम होंगें,कार्यक्रम की प्रवक्ता स्वागत उद्बोधन चिंताराम तुमरेटी, विष्णु देव पद्दा नार व्यवस्था एवं तीज त्यौहार पर, श्री अविनाश मसराम शिक्षा पर विचार प्रस्तुत करेंगे,पेसा कानून मास्टर ट्रेनर अश्वनी कांगे पेसा कानून पर विचार रखेंगे,मंच संचालन बुधराम नेताम एवं हेमंत तुमरेटी करेंगे। ऐतिहासिक कार्यक्रम में सभी कोईतूर सगा समाज से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील अध्यक्ष मायाराम नागवंशी, उपाध्यक्ष राजाराम वट्टी, बिरझूराम मरकाम, सचिव नारायण मरकाम अशोक साक्षी,रोहित कोमरे,हरि मंडावी,मानकी कुंजाम, नंदकुमार नेताम,खम्मन मंडावी,श्रीमती धनबाई नेताम,मुकेश मंडावी शालिक मंडावी,कलावती मरकाम द्वारा की गई है।