CG- पत्नी को जिंदा जलाया: प्रेमिका के लिए पति ने पत्नी को जिंदा जलाया…पति का दूसरी महिला से था अफेयर…मायके छोड़ने के बहाने हाईवे पर उतारकर लगा दी आग…फिर जो हुआ…जाने पूरा मामला…

Cg crime News Wife burnt alive: Wife burnt alive for girlfriend… Husband had an affair with another woman युवक ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महिला की शादी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के युवक से 4 माह पहले ही हुई थी। आरोप है कि युवक का किसी और लड़की से अफेयर है। अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए युवक उसे मायके छोड़ने के बहाने ले गया और हाईवे के किनारे ले जाकर आग लगा दी।

CG- पत्नी को जिंदा जलाया: प्रेमिका के लिए पति ने पत्नी को जिंदा जलाया…पति का दूसरी महिला से था अफेयर…मायके छोड़ने के बहाने हाईवे पर उतारकर लगा दी आग…फिर जो हुआ…जाने पूरा मामला…
CG- पत्नी को जिंदा जलाया: प्रेमिका के लिए पति ने पत्नी को जिंदा जलाया…पति का दूसरी महिला से था अफेयर…मायके छोड़ने के बहाने हाईवे पर उतारकर लगा दी आग…फिर जो हुआ…जाने पूरा मामला…

Cg crime News Wife burnt alive: Wife burnt alive for girlfriend…

नया भारत डेस्क : युवक ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महिला की शादी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के युवक से 4 माह पहले ही हुई थी। आरोप है कि युवक का किसी और लड़की से अफेयर है। अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए युवक उसे मायके छोड़ने के बहाने ले गया और हाईवे के किनारे ले जाकर आग लगा दी।

 

जानकारी के मुताबिक, अनूपपुर के कोतमा निवासी ज्योति (24) की शादी मरवाही में रहने वाले दीपक लहरे से 4 मई को हुई थी। दीपक ने  ज्योति को मायके छोड़ने की बात कहकर कार से कोतमा के लिए निकला था। रास्ते में हाईवे किनारे दीपक ने कार रोक दी। आरोप है कि इसके बाद सुनसान जगह देखकर ज्योति को कार से नीचे उतारा और ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। महिला की चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।


युवक की पत्नी ने बताया कि उसके पति दीपक लहरे का पहले से ही अन्य महिला के साथ 10 साल से अफेयर है। महिला से एक बच्ची भी है। शादी के बाद दीपक सिर्फ दो दिन साथ रहा। उसके बाद से वह मुझे देखता तक नहीं था। ज्योति ने बताया कि इसका पता उसे तब चला जब दीपक के मोबाइल पर उसकी प्रेमिका का कॉल आया। कॉल ज्योति ने रिसीव किया, तो दूसरी ओर से प्रेमिका बोली कि दीपक सिर्फ उसका है, और वह दीपक की है।ज्योति का कहना है कि अभी वह कॉल पर बात कर ही रही थी कि दीपक वहां पहुंच गया। आते ही उसने दो थप्पड़ मारे और पूछा कि किससे बात कर रही हो। जब ज्योति ने अफेयर की बात पूछी तो दीपक ने कहा कि, हां उसका अफेयर है। दीपक ने यह भी कहा कि तेरा और मेरा कोई संबंध नहीं है। मुझसे संबंध रखना है, तो अपने घर से कार लेकर आओ। मेरे घर में काम करने वाली कोई नहीं है, इसलिए मैंने तुझसे शादी की थी। कुछ दिन बाद मायके भेज दिया।

कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में नवविवाहिता ने बताया कि उसने लड़ाई झगड़े से परेशान होकर खुद ही आग लगाई है। फिलहाल मामले की विवेचना कर रहे हैं। विवेचना के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।(Cg crime News Wife burnt alive: Wife burnt alive for girlfriend…)