CG ब्रेकिंग : 23 से 24 दिसंबर 2022 स्वदेशी मेला का सफल आयोजन अमृता श्रीवास्तव ने जानकारी दी......

CG ब्रेकिंग : 23 से 24 दिसंबर 2022 स्वदेशी मेला का सफल आयोजन अमृता श्रीवास्तव ने जानकारी दी......
CG ब्रेकिंग : 23 से 24 दिसंबर 2022 स्वदेशी मेला का सफल आयोजन अमृता श्रीवास्तव ने जानकारी दी......

23 से 24 दिसंबर 2022 स्वदेशी मेला का सफल आयोजन अमृता श्रीवास्तव ने जानकारी दी

रायपुर। अमृता श्रीवास्तव ने जानकारी दी 23 से 24 दिसंबर 2022 स्वदेशी मेला का सफल आयोजन के उपरांत संयोजक अमर बंसल ने 7 अप्रैल 2023 को स्वदेशी मेला के सहभागी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद स्वरूप स्नेहमिलन का आयोजन जगन्नाथ की धरती उड़ीसा प्रांत के प्राकृतिक वातावरण बीच नरसिंहनाथ में किया। रायपुर स्वदेशी भवन से वातानुकूलित बस द्वारा 60 सदस्य सुबह 6:00 बजे नरसिंह नाथ की यात्रा प्रारंभ की। महासमुंद मे सुबह का जलपान दक्षिण भारत का व्यंजन सांभर वडा डोसा का आनंद लेते हुए यात्रा नरसिंहनाथ पहुंची। नरसिंह नाथ पहाड़ी स्थानीय वाद्यनृत्य संस्कृति का स्वागत देख सदस्य अपना कदम नहीं रोक सके तथा उनके साथ नाचने लगे।

अतिथि देवो भव: का वह संस्कृति कथा वस्त्रों का उपहार सबके मन को अभिभूत कर दिया। तथा स्थानीय भजिया और चटनी का स्वाद का कहना ही क्या था। नरसिंहनाथ प्राकृतिक सौंदर्य के साथ बहता प्राकृतिक औषधि युक्त शीतल जल मैं स्नान सभी उम्र के लोगों को बचपन का याद दिला दिया, तथा घंटो स्नान का आनंद लेते रहे। स्नान के बाद शरीर मे अभूतपूर्व ताजगी के साथ नरसिंहनाथ भगवान का स्वादिष्ट एवं गरम चावल दाल का भोग पाकर अपने आप को सभी सदस्यों ने जीवन की एक अनमोल क्षण बताया।

पहाड़ के बीच वह बाजार मैं तरह-तरह की औषधि , खिलौना, हाथ से बने हुए कई आश्चर्यचकित कर देने वाली सामग्री देख बार-बार बाजार की ओर खींचा जा रहा था । स्नेहमिलन में सभी सदस्यों के बीच आठ दिवसीय स्वदेशी मेला की समीक्षा की गई ।सभी ने अपने अनुभव एवं वृत कथन तथा विशेष रुप से कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को स्वदेशी मेला 2022 की स्मरण हेतु मोमेंटो प्रदान किया। तथा वहां का प्रसिद्ध गरम गरम बिरी बड़ा एवं स्थानीय मिठाई लवंगलता को कई लोगों ने पहली बार चखा। यादगार के लिए सभी ग्रुप फोटो का आयोजन कर वनसंचार नरसिंहनाथ में 6 घंटे की उपस्थिति भी कम पड़ा ।

आइसक्रीम का आनंद लेते हुए सभी ने बस रायपुर की ओर रुख किया। तथा उड़ीसा का अंतिम नगर खरियारोड में चाय बिस्किट एवं गांव का मीठा तेंदू तो कई सदस्य एवं बच्चे पहली बार फल के रूप में देखा।

कार्यक्रम में विशेष रुप से मार्गदर्शक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ,मेला संयोजक अमर बंसल, प्रबंधक सुब्रत चाकी, कार्यक्रम संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा,सुनीता चंनसोरिया, तृष्णा साहू, अर्चना भाकरे,जी आर जगत,दिग्विजय भाकरे,शजयेश पांचाल,राजमोहन बाग
,बलदेव देवांगन,तृप्ति चौहान
,अमृता श्रीवास्तव, अर्चना बोराऋचा चौहान,विष्णु वर्मा विनय शर्मा,कन्हैया महतो,सुनीता पाठक, रेखा शर्मा,दिव्यांशी शर्मा,सतीश जिल्लारे, लक्ष्मी जिल्लारे, सरिता पटेल, लता चौधरी,लक्ष्मी यादव,  हर्षिता लांजेवार
,बिट्टू शर्मा, सीमा शर्मा,रंजीत सिंह गौतम,सुनीता भंसाली, नीलम सिंह,आकृति देवांगन,बिहारी होतवानी, भारती बागल
, हेमलता देवांगन,धर्मेंद्र कौशिक,समीर पर्रिकर,चितरंजन ठाकुर
, कल्पना चाकी, मालती माहोले, अनिता दुबे को मोमेंटो द्वारा नवाजा गया तथा अंतिम में मेला सह संयोजक नवीन शर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया।