भाजयुमो द्वारा श्रमदान करके गांधी जयंती के उपलक्ष में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वच्छता अभियान चलाया गया

The cleanliness campaign of the country's famous Prime Minister Narendra Modi was conducted on the occasion of Gandhi Jayanti by donating labor by BJYM.

भाजयुमो द्वारा श्रमदान करके गांधी जयंती के उपलक्ष में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वच्छता अभियान चलाया गया
भाजयुमो द्वारा श्रमदान करके गांधी जयंती के उपलक्ष में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वच्छता अभियान चलाया गया

लखनपुर - आज भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनपुर मंडल द्वारा देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान के तहत देव तालाब प्रांगण में श्रमदान करके एक साथ एक घंटा स्वच्छता के लिए सफल आयोजन किया आज इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू रहे वही वरिष्ट अथिति राजेंद्र जयसवाल सुभाष अग्रवाल प्रदीप गुप्ता रहे भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर के अध्यक्षता में एवं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महेश्वर राजवाड़े एवं युवा नेता सौरभ अग्रवाल के प्रभार में कार्यक्रम आयोजित हुआ

गणेश विसर्जन के बाद काफी ज्यादा जरवत था देव तालाब में साफ सफाई का खास कर आगे दुर्गा पूजा एवम विसर्जन छठ कार्यक्रम होना हैं जिसे गंभीरता से भाजयुमो द्वारा ध्यान दिया गया राजेश अग्रवाल द्वारा सभी को गांधी जयंती एवम शास्त्री जयंती की सभी को बधाई दिया गया एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों को धन्यवाद बधाई दिया एवं दिनेश साहू सभी से आग्रह किया देश के यशश्वि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान को ना सिर्फ कर्मचारी बल्कि घर घर पहुंचने तक कहा गया सौरभ अग्रवाल ने नवचेतना दुर्गा पूजा समिति एवं नगर पंचायत के सभी कर्मचारी एवम युवा बंधुओं का आभार प्रकट किया पूरे लखनपुर के युवाओं में उत्साह हैं और ऐसे कार्यक्रम हर छेत्र में आयोजित होना चाहिए 

इस कार्यक्रम में - दिनेश बारी सचिन अग्रवाल राजकुमार सोनवानी सचिन बारी कृष्णा राजवाड़े सुदर्शन दास महंत राजू राम गोपाल भुइया पवन भुइया नीतीश दुहिल्या राहुल अग्रवाल रविन्द्र राजवाड़े राममूर्ति राजवाड़े एवं 100 से अधिक संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रह्मिन उपस्थित