CG:दाढी में बहुत पूराना मांग हुआ पूरा ..दाढी में कॉलेज खुलने का प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर दाढी में उत्साह...वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोंटु तिवारी के नेतृत्व में विधायक कार्यालय नवागढ़ पहुंच कर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किये

CG:दाढी में बहुत पूराना मांग हुआ पूरा ..दाढी में कॉलेज खुलने का प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर दाढी में उत्साह...वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोंटु तिवारी के नेतृत्व में विधायक कार्यालय नवागढ़ पहुंच कर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किये
CG:दाढी में बहुत पूराना मांग हुआ पूरा ..दाढी में कॉलेज खुलने का प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर दाढी में उत्साह...वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोंटु तिवारी के नेतृत्व में विधायक कार्यालय नवागढ़ पहुंच कर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र दाढ़ी में बहुत ही पुराना मांग महाविद्यालय जो नवागढ़ विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के मांग पर  मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किया गया था जो अब पूरा हुआ प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद दाढी क्षेत्र में अति उत्साह एवं खुशी का वातावरण जनप्रतिनिधि क्षेत्रवासी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की इसी के तहत दाढ़ी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रप्रकाश मोंटू तिवारी पूरे कार्यकर्ताओं के साथ विधायक कार्यालय नवागढ़ पहुंचकर क्षेत्रवासियों के तरफ से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किए बता दे की  जो 15 साल में दाढ़ी नवागढ़ क्षेत्र में जो विकास नहीं  हुआ था वहां 4 साल में गुरुदयाल सिंह बंजारे के नेतृत्व में विधानसभा में चारों तरफ विकास ही विकास हो रहा है और.क्षेत्रवासियों ने कहा की इस बार भी हम विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे को ही बनायेंगे

विधायक कार्यालय  मोंटू तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों दाढ़ी क्षेत्र के ग्रामीण जन नवागढ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे का आभार व्यक्त करने नवागढ़ पहुंचे साथ में क्षेत्रीय नेता दीपक चौबे, रामावतार निषाद,ठग्गू दस जितेंद्र गुप्ता, बाल कृष्ण चन्द्रकर ,राकेश गहिरे ,ओस त्रिपाठी, पाचीचंद्राकर आदि लोगो के साथ सैकड़ो किसान भी उपस्थित रहे सभी ने माननीय जी का आभार व्यक्त किया