सैकड़ों की संख्या में बिंझिया समाज की क्षेत्रीय बैठक पंडरी पानी में हुई संपन्न।

सैकड़ों की संख्या में बिंझिया समाज की क्षेत्रीय बैठक पंडरी पानी में हुई संपन्न।

नया भारत//✍️ सितेश सिरदार

 

उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी में बिंझिया क्षेत्रीय समिति जयनगर द्वारा बैठक 26 सितंबर दिन राविवार को संपन्न हुई। जिसमे सैकडो की संख्या में पुरुष महिला सहित बच्चे बिंझिया समाज के अनेक गांव से आए सगा बन्धुओं रहे, तथा माता सरस्वती एवम जय गोपाल राय की जयकारा लगाते हुए, दीप प्रज्वलित कर आरती किया गया, एवम बिंझिया समाज में जुटे समाज के लोगों के द्वारा बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई शिक्षा के क्षेत्र में, ओरका छुत, जन्म संस्कार एवम मृत्यु संस्कार के विषय में चर्चा किया गया,

इस अवसर पर क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष बूझन राम, बिंझिया समाज के प्रवक्ता विजय सिरदार,देवनारायण, कृष्णपाल बिंझिया, विनोद बिंझिया, लाल बहादुर, देवशरण,फलेश्वर एवं बिंझिया समाज से आए अन्य सामाजिक कार्यकर्तागण एवं समाज के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।