बीमार गौवंशों के लिये की दवाइयां भेंट

बीमार गौवंशों के लिये की दवाइयां भेंट

भीलवाड़ा। जिला पशु चिकित्सालय में आज लायन्स क्लब प्रताप द्वारा बीमार एक्सीडेंटल असहाय गोवंशों के उपचार के लिये दवाइयां भेंट की गई।गौभक्त किशोर लखवानी ने बताया कि जिंक ऑक्साइड के 10पेकेट,10पेकेट बेंडज, विटाडीन 10बोतल, पोटेसियम प्रेमग्नन्त 5पेकेट, मेलोकस पेरासिटामोल 5 बोतल100 एम एल व एक गुड़ की पेटी भेंट की। लायन्स क्लब प्रताप के सदस्य अजय अग्रवाल, गिरीश गांधी, सुभाष चुग, एस. एस गंभीर, शंकर सालवी आदि उपस्थित थे।