पुना नर्कोम अभियान के तहत एक लाख के इनामी नक्सली समेत तीन ने किया समर्पण.थाना मरईगुड़ा,गोलापल्ली क्षेत्र में सक्रिय दो एवं थाना गादीरास क्षेत्र में थे सक्रिय

पुना नर्कोम अभियान के तहत एक लाख के इनामी नक्सली समेत तीन ने किया समर्पण.थाना मरईगुड़ा,गोलापल्ली क्षेत्र में सक्रिय दो एवं थाना गादीरास क्षेत्र में थे सक्रिय

 

सुकमा. जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार - प्रसार एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ पुना नर्कोम अभियान " से प्रभावित होकर एक लाख के इनामी नक्सली समेत तीनों नक्सलियों ने श्याम मधुकर उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी सुकमा , रजत नाग उप पुलिस अधीक्षक नक्स ऑप्स एवं परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा । 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े 03 नक्सली दुधी सुक्का पिता हिड़मा ( डीएकेएमएस अध्यक्ष , ईनामी 01 लाख छ. ग. शासन द्वारा ) उम्र 35 वर्ष , दुधी पाण्डू पिता दुधी हुंगा ( सीएनएम सदस्य ) उम्र 30 वर्ष दोनों साकिनान ग्राम वीरापुरम् , थाना गोलापल्ली , सोड़ी देवा पिता हड़मा पिता हड़मा ( मिलिशिया सदस्य ) उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम गोंडेरास थाना गादीरास जिला सुकमा ( छ.ग. ) के द्वारा सोमवार को श्याम मधुकर उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी सुकमा , रजत नाग उप पुलिस अधीक्षक नक्स ऑप्स एवं परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया । 

 

समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे नक्सली : एसडीओपी

परमेश्वर तिलकवार एसडीओपी सुकमा ने कहा कि पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर अब-तक जिले में 200 से अधिक नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा चुका है। बीते दिनों केरलापाल एरिया कमेटी के सचिव, एलओएस कमांडर व डिप्टी कमांडर रैंक के नक्सलियों ने समर्पण किया है। स्थानीय नक्सली अब बाहरी नक्सलियों के नापाक मंसूबों को समझ चुके हैं और समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं।

 

 

आत्मसमर्पित नक्सली दुधी पाण्डू एवं दुधी सुक्का को समर्पण हेतु प्रेरित कराने में अशोक कुमार कमांडेण्ट 217 वाहिनी सीआरपीएफ , पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मरईगुड़ा , सत्यवादी साहू थाना प्रभारी मरईगुड़ा तथा जिल बल , सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी / कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।आत्मसमर्पित नक्सली दुधी सुक्का वर्ष 2006-2007 में नक्सली संगठन में भर्ती होकर में वर्तमान में डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर कार्यरत था एवं दुधी पाण्डू वर्ष 2016 में नक्सली संगठन में भर्ती होकर वर्तमान में सीएनएम सदस्य के रूप में कार्यरत था । दोनों आत्मसमर्पित नक्सली थाना मरईगुड़ा , गोलापल्ली क्षेत्रान्तर्गत आईईडी लगाने , रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आगजनी करने , रोड खोदने , आईईडी विस्फोट करने जैसे कई घटनाओं में शामिल रहा। उक्त दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों के विरूद्ध थाना मरईगुड़ा में अप. क्र. 02/2021 का प्रकरण पजींबद्ध है । आत्मसमर्पित नक्सली सोड़ी देवा वर्ष 2007 में नक्सली संगठन में भर्ती होकर वर्तमान में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्यरत था । सोड़ी देवा जिला दन्तेवाड़ा - सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय था एवं उक्त क्षेत्र में रोड खोदने , आईईडी लगाने , पुलिस पार्टी पर हमला करने जैसी कई घटनाओं में शामिल रहा।