मनाई गई शास्त्री और गाँधी जी की जयंती सफाई अभियान के साथ

Birth anniversary of Shastri and Gandhiji celebrated with cleanliness campaign

मनाई गई शास्त्री और गाँधी जी की जयंती सफाई अभियान के साथ
मनाई गई शास्त्री और गाँधी जी की जयंती सफाई अभियान के साथ

दीपका। शान्ति और अहिंसा के प्रतिक हमारे भारत के दो महान रत्न राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री किसान नेता शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर स उ मा विद्यालय गेवरा परियोजना में आज स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री बजरंग लाल पटवा, प्रधानाचार्य श्री अशोक सिंह यादव के द्वारा दोनों महान विभूतियों के चित्रपट की पूजा अर्चना कर स्वच्छता की शुरुआत करते हुए कहा की आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है और भारत का अनुसरण कर रहा है तो हमें भी अपने घर स्कुल गली मोहल्ले और खुद की साफ सफाई अच्छे से करनी चाहिए ताकि हम सब स्वस्थ और खुशहाल रह सके, राजा हरिश्चंद्र और मातृ पितृभक्त श्रवण कुमार की कहानी से गाँधी जी को याद किया गया और उनके प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम सबको सम्मती दे भगवान, और वैष्णो जाणतो तेरे कहिये गीत को विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य दुर्गाप्रसाद स्वर्णकार के द्वारा सामूहिक गायन कराकर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, तत्पश्चात अभाविप के नगर मंत्री भाई आयुष शर्मा द्वारा उपस्थित भैया बहनों अभिभावक बंधुओ के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए अपनी नगर इकाई की तरफ से गाँधी जी एवं शास्त्री जी को विनम्र प्रणामांजलि अर्पित किया गया अंत में उपस्थित भैया बहन आकांक्षा, काजल, गरिमा, आकांशु, अमन, राजू, हिमांशु, शिव, अभाविप से आशिका, आराधना, भूमि, आँचल, अंकुश, प्रणव, के साथ विशिष्ट आचार्य भगिनी नीता एवं अर्चना ने सबके साथ मिलकर पुरे विद्यालय प्रांगण एवं मुख्य दरवाजे से लेकर चारदिवारी के चारों तरफ साफ सफाई किया गया, यही हम सबकी तरफ से बापू जी को सच्ची श्रद्धांजलि रही।