मुक्ति मोर्चा व जोगी कांग्रेस के नेता नवनीत चांद के नेतृत्व में 12 सूत्रीय मुद्दों को लेकर उधोग मंत्री कवासी लखमा से चर्चा व सौंपा ज्ञापन - भरत कश्यप

मुक्ति मोर्चा व जोगी कांग्रेस के नेता नवनीत चांद के नेतृत्व में 12 सूत्रीय मुद्दों को लेकर उधोग मंत्री कवासी लखमा से चर्चा व सौंपा ज्ञापन - भरत कश्यप
मुक्ति मोर्चा व जोगी कांग्रेस के नेता नवनीत चांद के नेतृत्व में 12 सूत्रीय मुद्दों को लेकर उधोग मंत्री कवासी लखमा से चर्चा व सौंपा ज्ञापन - भरत कश्यप

जगदलपुर शहर बसाहट करता महान दान दाता ,जगतु महारा व धर्मू महारा मूर्ति स्थापना में देरी,बस्तर हाई स्कूल के नाम परिवर्तन, उच्च न्यायालय खंड पीठ,2700शिक्षक भर्ती ,उपराजधानी जैसे 12 मांगो सरकार से मांगा जवाब - नवनीत चांद

जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के प्रवास में आए आबकारी व उद्योग मंत्री कावासी लखमा से मुलाकात कर बस्तर हितेषी 12 सूत्रीय मांगों पर चर्चा कर समस्याओं के समाधान हेतु सरकार से जवाब मांगा गया।

मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने जगदलपुर प्रवास में आए मंत्री कवासी लखमा के समक्ष जगदलपुर शहर के बसाहट करता भूमि दान करता जगतू महारा एवं धरमू महारा के नाम पर सरकार के घोषणा के बाद भी आज पर्यंत तक मूर्ति स्थापना व पॉलिटेक्निक कॉलेज का नामकरण नहीं किए जाने पर बस्तर में निवासरत लोगों की भावनाओं से अवगत कराते हुए निशारा व्यक्त किया गया , तो वही बस्तर संभाग में बस्तर वाशियो को न्याय की सरलता दिलाने हेतु उच्च न्यायालय के खंड पीठ की स्थापना करने व राज्य में सरकार तय करने वाले बस्तर की राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखते हुए बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर को उप राजधानी का दर्जा दिए जाने की मांग रखी गई तो वही अनुकंपा नियुक्ति में बरती जा रही लापरवाही बस्तर जिले के महाविद्यालय मेरे पदों की भर्ती बस्तर की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु ग्रामीण व शहरी सरकारी स्कूलों में रिक्त 2700 शिक्षकों की भर्ती बस्तर के 158000 हेक्टर में खेती करने वाले किसानों को डबल फसल जिला आय बढ़ाने के उद्देश्य से तेलंगाना सरकार की तर्ज पर इंद्रावती नदी व शबरी नदी पर लिफ्ट इरीगेशन परियोजना संचालित करने की मांग उठाई गई तो वही जगदलपुर के एकमात्र एयरपोर्ट को राज्य के महानगरों से जुड़ने के लिए सरकार के समक्ष नई योजना लाने व बस्तर जिले में मेडिकल कॉलेज महारानी अस्पताल और सभी ग्रामीण ब्लॉक में संचालित अस्पतालों में रिक्त पदों की भर्ती उपकरण की कमी को दूर करने पर डीएमएफ निधि कैग से ऑडिट कराने की मांग सहित 12 सूत्री मुद्दों पर चर्चा कर मंत्री जी के समक्ष सरकार का जवाब मांगा गया और समस्याओं के समाधान की अपील रखी गई ,और मुक्ति मोर्चा व जोगी कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद ने आगे  कहा कि यदि सरकार अपने घोषणापत्र के तहत किए गए वादों को समय उपरांत जमीन पर पूरा नहीं तो आने वाले दिनों में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संयुक्त नेतृत्व में बस्तर की जनता के साथ अधिकार के लिए सड़कों का आंदोलन करना मजबूरी होगी।

इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे वाह मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों के रूप में मुक्ति मोर्चा के बस्तर जिला अध्यक्ष भरत कश्यप जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल जगदलपुर शहर उपाध्यक्ष गुरमीत कौर जगदलपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष भारती कश्यप जगदलपुर शहर सचिव कुंदन पटेल, कृष्णा कश्यप  त्रिवेणी तिलक आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।