CG News : केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर के इस आईएएस अधिकारी का कार्यकाल बढ़ाया, अगले आदेश तक रहेंगे UIDAI के सीईओ
केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने यूनिक आईडेंटिफिकेशन ऑफ इंडिया (UIDAI) के सीईओ छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अमित अग्रवाल का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को 2 नवंबर 2023 से एक वर्ष के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। यानी अगले आदेश तक आईएएस अग्रवाल (यूआईडीएआई) के सीईओ रहेंगे।




रायपुर। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने यूनिक आईडेंटिफिकेशन ऑफ इंडिया (UIDAI) के सीईओ छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अमित अग्रवाल का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को 2 नवंबर 2023 से एक वर्ष के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। यानी अगले आदेश तक आईएएस अग्रवाल (यूआईडीएआई) के सीईओ रहेंगे।
आपको बता दें अमित अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह भारत सरकार और छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश सरकार में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इनमें प्रौद्योगिकी, वित्त, नवप्रवर्तन और तकनीकी शिक्षा जैसे क्षेत्र शामिल हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विधायी विभाग की सचिव डॉ. रीता वशिष्ठ को केन्द्रीय कानून और न्याय विभाग के सेंट्रल एजेंसी सेक्शन का प्रभारी बनाया गया है। आदेश में कहा गया है कि अस्थायी रूप से अपग्रेड किए गए इस पद की रैंक और वेतन केंद्र सरकार के सचिव के बराबर होगी। तत्काल प्रभाव से यह नियुक्ति लागू हो गई है और 31 जुलाई 2025 तक या फिर अगले आदेश तक जारी रहेगी।