CG रिजल्ट BREAKING: डीएलएड मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित... माशिमं ने घोषित किए नतीजे... इस डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट.....
Chhattisgarh Board of Secondary Education has Declared D.L.Ed. result रायपुर, 01 अगस्त 2022/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम एक अगस्त शाम को घोषित की गई।




Chhattisgarh Board of Secondary Education has Declared D.L.Ed. result
रायपुर, 01 अगस्त 2022/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम एक अगस्त शाम को घोषित की गई।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने बताया कि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष में कुल 6747 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 2622 बालक तथा 4125 बालिकाएं शामिल है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 4170 है, जिसमें 61.80 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण प्रशिक्षणर्थियों में बालिकाओं का 63.36 प्रतिशत तथा बालकों का 59.34 प्रतिशत रहा।
इसी तरह डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 2022 में कुल 5559 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 2087 बालक तथा 3472 बालिकाएं शामिल है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 4214 है। इस परीक्षा में 75.83 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का 77.76 प्रतिशत तथा बालकों का 72.61 प्रतिशत रहा।
इस परीक्षा में कुल 02 प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।