CG में तेंदुए की खाल बेचने वाला तस्कर पकड़ाया : ऐसे कर रहा था ग्राहकों की तलाश, घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा.....
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस को तेंदुए की खाल की तस्करी मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी तस्कर खाल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था।




गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस को तेंदुए की खाल की तस्करी मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी तस्कर खाल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था। इसी दौरान चिंगारमल के पास पुलिस ने घेराबंदी कर तस्कर को दबोचा। यह मामला पीपरछड़ी थाना क्षेत्र का मामला है।
गरियाबंद के पिपरछेड़ी पुलिस ने तेंदुआ की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी रसेला के चिंगरमाल जाने वाली रास्ते पर खाल को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घेरा बंदी कर तेंदुआ के खाल के साथ रसेला के नंद कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया। खाल की कीमत 4 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।