CG- 2 मासूमों और पिता की मिली लाश: दिल दहला देने वाली घटना... पिता ने की अपने ही 2 मासूम बच्चों की हत्या... पानी में डुबोकर मारा... फिर खुद भी फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या... फैली सनसनी.....
Chhattisgarh Found dead body of 2 innocent and father, Father killed his own 2 innocent children, committed suicide by hanging डेस्क। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो मासूम बच्चों और पिता की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि पिता ने अपने ही दो मासूम बच्चों की पानी में डुबोकर हत्या कर दी. फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दिल दहला देने वाली घटना छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम भुइँयापाली गांव की है. सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.




Chhattisgarh Found dead body of 2 innocent and father, Father killed his own 2 innocent children, committed suicide by hanging
डेस्क। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो मासूम बच्चों और पिता की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि पिता ने अपने ही दो मासूम बच्चों की पानी में डुबोकर हत्या कर दी. फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दिल दहला देने वाली घटना छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम भुइँयापाली गांव की है. सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस ने बताया कि पिता का नाम नरेश गुप्ता जबकि 3 वर्षीया सिम्मी और 5 साल का शौर्य है. पिता ने अपने ही 2 मासूम बच्चों को पहले पानी मे डुबो कर मारा फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. गांव वालों ने पुलिस को खबर दी. जब पुलिस गांव पहुंची तो शव को फांसी से निकाल निकालने के बाद दोनों मासूमो के शवों को भी निकाला गया.
चक्रधर नगर थानेदार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे. शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये रायगढ़ लाया गया है. पुलिस को आशंका है कि संभवतः किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़े के बाद नरेश गुप्ता ने आवेश में आकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. गांव वालों ने बताया कि नरेश गुप्ता की पत्नी पिछले कुछ समय से बाहर रह रही है. इस अप्रत्याशित अमानवीय घटना से पूर्वांचल में शोक की लहर है.