पंडरिया गांधी चौक में एसडीओपी व टीआई ने किया प्याऊ घर का शुभारंभ.... साथ ही महावीर जयंती के उपलक्ष में एसडीओपी और टीआई ने किया रक्तदान। पंडरिया पुलिस के द्वारा प्रतिदिन आम जनों को गुड खिलाकर पिलाया जाएगा पानी।

पंडरिया गांधी चौक में एसडीओपी व टीआई ने किया प्याऊ घर का शुभारंभ.... साथ ही महावीर जयंती के उपलक्ष में एसडीओपी और टीआई ने किया रक्तदान।

पंडरिया पुलिस के द्वारा प्रतिदिन आम जनों को गुड खिलाकर पिलाया जाएगा पानी।
पंडरिया गांधी चौक में एसडीओपी व टीआई ने किया प्याऊ घर का शुभारंभ.... साथ ही महावीर जयंती के उपलक्ष में एसडीओपी और टीआई ने किया रक्तदान। पंडरिया पुलिस के द्वारा प्रतिदिन आम जनों को गुड खिलाकर पिलाया जाएगा पानी।

 

 

पंडरिया/ दिनांक-14/04/2022 को थाना के सामने गांधी चौक में प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। बढ़ते गर्मी से शहर के मुख्य मार्ग से गुजरने वाले शहरी एवं ग्रामीण अंचल के विभिन्न ग्राम से प्रतिदिन आने वाले आम जनों/राहगीरों को गर्मी के मौसम का विशेष ध्यान रखते हुए शुद्ध पेयजल एवं गुड की व्यवस्था पुलिस प्याऊ घर का निर्माण कराया गया है। प्याऊ घर का शुभारंभ जल देवता का पूजा अर्चना कर एसडीओपी नरेंद्र बेताल के द्वारा रिबन काटकर किया गया तथा गांधी चौक से गुजरने वाले आम जनों को एसडीओपी नरेंद्र बेंताल व पंडरिया टीआई मुकेश यादव के द्वारा ट्रे में गुड़ व पानी लेकर मुंह मीठा कराते हुए मटके का शुद्ध ठंडा पानी पिलाया गया साथ ही जैन समाज के द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें पंडरिया एसडीओपी नरेंद्र बेताल व टीआई मुकेश यादव ने रक्तदान किया पंडरिया पुलिस आए दिन कुछ ना कुछ नया करने में लगी रहती है व जनहित के कार्यों में पंडरिया पुलिस का सराहनीय योगदान रहता है जिसके चलते पंडरिया पुलिस की छवि आम जनों के बीच में सहज व सरलता के साथ देखी जाती है।