Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आंधी का अलर्ट... गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना.... यहां होगी बारिश.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....
Chhattisgarh Weather Alert




Chhattisgarh Weather Alert
रायपुर। आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना (chance of rain or thundershower) है। 12 से ज्यादा जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना (Chance of thunderstorms with lightning) है। मौसम विभाग ने अलर्ट (Meteorological department alert) जारी किया है।
अगले चार घंटे में प्रदेश के सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, पेण्ड्रा, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, कबीरधाम, बेमेतरा, कोण्डागांव, बस्तर (Surajpur, Surguja, Balrampur, Jashpur, Pendra, Mungeli, Bilaspur, Korba, Kabirdham, Bemetara, Kondagaon, Bastar) तथा इससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।(Chhattisgarh Weather Alert)
एक द्रोणिका उत्तर अंदरूनी कर्नाटक (Karnataka) से पश्चिमी विदर्भ तक 0.9 km ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश के उत्तर में उत्तरी और दक्षिण छग (North and South Chhattisgarh) में दक्षिणी हवा का आगमन (south wind arrival) बना हुआ है। (Chhattisgarh Weather Alert)
कल दिनांक 15 अप्रैल 2022 को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान (maximum and minimum temperatures) में विशेष परिवर्तन (special change) होने की संभावना नहीं है।(Chhattisgarh Weather Alert)