CG यात्रीगण ध्यान दें: रेलवे का फैसला.... रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई गाड़ियां रद्द रहेगी.... ये ट्रेन अब हफ्ते में चार दिन... देखें लिस्ट......

CG यात्रीगण ध्यान दें: रेलवे का फैसला.... रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई गाड़ियां रद्द रहेगी.... ये ट्रेन अब हफ्ते में चार दिन... देखें लिस्ट......

रायपुर 3 जून 2021। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां कोविड19 के कारण उनके प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। 

 

रद्द रहने वाली गाड़िया:-

 

(1) गाड़ी संख्या 08527 रायपुर- विशाखापट्नम स्पेशल ट्रेन 12 जून 2021 से 21 जून 2021 तक रद्द रहेगी।

 

 (2) गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्नम -रायपुर  स्पेशल ट्रेन 11 जून 2021 से 20 जून 2021 तक रद्द रहेगी।

 

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चल रही 02101/02102 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह चार दिन 

                 
रेल्वे यात्रियो की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा  लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं हावड़ा के बीच चल रही 02101/02102 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- हावड़ा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन सप्ताह मे चार दिन किया गया है ।  पहले कोविड-19 की महामारी एवं पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण इस गाड़ी को 24 मई , 2021 से सप्ताह में दो दिन चलने की घोषणा की गयी थी । 


              
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चल रही 02101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल जो सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार) लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दिनांक 04 से 29 जून, 2021 तक चलेगी ।  इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02102 हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल जो सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को ) हावड़ा से दिनांक 06 जून से 01 जुलाई, 2021 तक चलेगी । 


              
यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।

 

सिकंदराबाद- छपरा के मध्य 04 फेरों के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा


सिकंदराबाद एवं छपरा के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन  द्वारा 04 फेरों के लिये साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है ।

 

यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से छपरा के लिये प्रत्येक रविवार दिनांक 06, 13, 20 एवं 27 जून, 2021 को 07051 नंबर के साथ चलेगी । यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 21.35 बजे रवाना हो कर अगले दिन 11.10 बजे दुर्ग , 12.10 बजे रायपुर , 14.30 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन 15.25 बजे छपरा पहुँचेगी।

 


इसी प्रकार यह ट्रेन छपरा से सिकंदराबाद के लिए प्रत्येक मंगलवार दिनांक 08, 15, 22 एवं 29 जून 2021 को 07052 नंबर के साथ चलेगी ।यह ट्रेन छपरा से 23.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 23.40 बजे बिलासपुर, 01.30 बजे रायपुर, 02.20 बजे दुर्ग होते हुए रात 16.30 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगी।

 

उपरोक्त गाड़ी पहले दानापुर तक जा रही थी यात्रियों की सुविधा के लिए अब इसे छपरा तक चलाया जा रहा है।

 

इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 06 सामान्य, 10 स्लीपर तथा 05 एसी-3 सहित कुल 23 कोच रहेगी ।