संपूर्ण विकास की परिकल्पना, आत्मनिर्भर अर्थयव्यवस्था........ रोजगारोन्मुखी और सर्व वर्ग के हित के लिए होगा...... 2022-23 का बजट - प्रेमलता नागवंशी..!

संपूर्ण विकास की परिकल्पना, आत्मनिर्भर अर्थयव्यवस्था........ रोजगारोन्मुखी और सर्व वर्ग के हित के लिए होगा...... 2022-23 का बजट - प्रेमलता नागवंशी..!

धमतरी....नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2022-23 के लिये सदन में बजट प्रस्तुत किया। बजट को लेकर भाजपा नेत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी ने कहा कि यह बजट भारत के संपूर्ण विकास को ध्यान में रख कर बनाया गया बजट है। बजट में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कुछ बहुत ही नये विजन और और नयी योजनाओं का प्रावधान किया गया है। डिजिटाइजेशन को महत्व दिया गया है। अधोसंरचना पर बहुत ज्यादा फोकस किया गया है....बताया कि बजट को गांव, गरीब और पिछड़ों के कल्याण के लिये लाया गया अभूतपूर्व बजट बताया है।पूरे देश के जमीनों का रिकॉर्ड एक पोर्टल पर करना, वन नेशन वन रजिस्ट्रेशन एक नयी सोच है। डिजिटल बैंक और डिजिटल करेंसी की शुरुआत, घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये अनेक प्रावधान किये गए हैं। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास को लेकर बहुत कुछ देने का कार्य किया है। नदियों को जोड़ने की परियोजना, सड़कों का जाल बिछाने के प्रावधान, पर्वतों को जोड़ने रोप वे बनाने का प्रावधान जैसी कुछ ऐसी योजनाऐं हैं जो इस सरकार की विकासपरक सोच को दर्शाता है... 25 वर्ष बाद के भारत की आधारशिला रखने वाला बजट बताया है। गांव तक 5 जी तकनीक पहुंचाकर किसानों को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़कर विकास के नए अवसर देने वाला बजट है। शिक्षा के क्षेत्र में वन क्लास वन चैनल, पीएलआई योजना के तहत 5 वर्ष में 30 लाख नये रोजगार के सृजन का खाका तैयार किया गया है। गतिशक्ति मिशन के माध्यम से बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का प्रयास किया गया है। 400 नई वंदे भारत रेल एवं 100 नई कार्गो ट्रैन शुरू करने की बात इस बजट में की गई है। कुल मिलाकर यह बजट भारत के भविष्य को संवारने वाला बजट है। भारतीय जनता पार्टी इस अभूतपूर्व बजट के लिये प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करती है।