विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल  जिला बस्तर नगरनार प्रखंड का बैठक संपन्न...

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल  जिला बस्तर नगरनार प्रखंड का बैठक संपन्न...
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल  जिला बस्तर नगरनार प्रखंड का बैठक संपन्न...

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल  जिला बस्तर नगरनार प्रखंड का बैठक संपन्न

जगदलपुर : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगरनार प्रखंड का बैठक ग्राम मोरठपाल हनुमान मंदिर में समीक्षा बैठक किया गया कुछ समय से लगातर नगरनार प्रखंड में प्रत्येक गांव तक पहुंच कर सभी समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है छेत्र में लगातर गौ तस्कर भी बड़ रहा है उसका भी चिंतन करते हुए सभी गांव के कार्य कर्ताओ के साथ मिलकर गौ तस्करो को सबक सिखाने सभी ने संकल्फ लिया क्योंकि लगातार पुलिस के द्वारा कारवाही में खाना पूर्ति दिख रहा है इसी लिए अब बजरंग दल खुद सबक सिखाने का निर्णय लिया है और नगरनार प्रखंड में प्रत्येक गांव में समिती बनाना और गांवो मे बाहरी पास्टर आकार गांव अवेद चर्च बना रहे हैं उसकी भी निगरानी कर उनको भी सबक सिखाएंगे छेत्र में लगातर माहोल खराब हो रहा है सिर्फ बाहरी पास्टरो के कारण पुलिस प्रशासन मोन है इसी लिए अब छेत्र में बजरंग दल सक्रिय रूप से निगरानी रखेगा।

मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष हरि साहू,प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, उपाध्यक्ष पाकलू पूजारी,धनपति बाज,अशोक देवांगन, सहमंत्री विरेन्द कछ,सुभाष देवांगन, सिवो बघेल,बजरंग दल प्रखंड संयोजक सुरेश कश्यप,सहसंयोजक पदमनाथ बघेल, रघुनाथ सेठिया जागेश्वर देवांगन डमरू नाग गुड्डू कश्यप सिव बिसाई जग्गू नेताम सुनिल बघेल जयमन नाग पदलाम कश्यप दीपक देवांगन लिंगेश्वर कुस्टो विसेश रूप से उपस्थित रहे।