CG:मुख्यमंत्री एक दिवसीय प्रवास पर बेमेतरा में रहेंगे.. जिले के बेरला ब्लाक हसदा में प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणी गाडसे जी महाराज जयंती एवं विशाल सामजिक महाधिवेशन कार्यक्रम में होंगे शामिल... ..विनोद परगनिहा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति हसदा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री बघेल जी को लड्डुओं से तौलेंगे और धन्यवाद, आभार व्यक्त करेंगे




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मामा गांव जिले में आगमन 9 मई को एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे जहां छत्तीसगढ़धोबी समाज के महान संत स्वच्छता के जनक श्री गाडगे जी महाराज की 147 वीं प्रदेश स्तरीय जयंती एवं विशाल सामाजिक महाधिवेशन कार्यक्रम में होंगे शामिल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़,अध्यक्षता मनोज कुमार निर्मलकर प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.प्रदेश धोबी समाज,अतिविशिष्ट अतिथि ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विशेष अतिथिरविन्द्र चौबे
कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,विशिष्ट अतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा,लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छ.ग.शासन रजक कल्याण बोर्ड, मेघनाथ जिला अध्यक्ष बेमेतरा धोबी समाज 09 मई दिन मंगलवार समय 08बजे से ,स्थानहाई स्कूल मैदान ग्राम हसदा भिंभौरी जिला बेमेतरा( छ.ग.)
बेरला ब्लॉक के 22 सेवा सहकारी समिति अध्यक्षों द्वारा मुख्यमंत्री का आभार लड्डू द्वारा तौलकर , मुख्यमंत्री जी का पैरा से पोर्ट्रेट अर्पित परगनिहा , विधानसभा अध्यक्ष,राजीव युवा मितान क्लब बेमेतरा द्वारा बनाया गया है को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा, विनोद परगनिहा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति के नेतृत्व में
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारीसुबह 08 बजे कलश यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम अतिथियों का आगमन एवं संत गाडगे जी महाराज की आरती ,चुनाव अधिकारी पी.पी. बलभद्र द्वारा संत गाडगे बाबा की जीवन परिचय, मुख्यमंत्री का आगमन एवं स्वागत, सामाजिक महाधिवेशन समाज के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत एवं उदबोधन, मुख्य अतिथि का उदबोधन, संत गाडगे बाबा जी का पुस्तक विमोचन मुख्यमंत्री का प्रतिक चिन्ह से सम्मान ,
कार्यक्रम के अंतिम में आभार प्रदर्शन आयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज