CG:वर्ष 2024-25 के लिये देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के अनुज्ञप्तिधारियों का चयन होगा...ऑन लाईन की गयी निविदा आज खुलेगी..बेमेतरा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 11बजे




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :वर्ष 2024-25 के लिये देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के अनुज्ञप्त परिसर से संलग्न अहातों हेतु अनुज्ञप्तियों का ऑन-लाईन पद्धति से निविदा के माध्यम की गई। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों (बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोरिया छोड़कर) अहाता दिनांक अनुज्ञप्तिधारियों का चयन आज 10 मई 2024 (शुक्रवार को) प्रातः 11:00 बजे से किया जावेगा
सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी नितिन कुमार खण्डूजा ने बताया की बेमेतरा ज़िले की वर्ष 2024-25 के लिये देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के अनुज्ञप्त परिसर से संलग्न अहातों हेतु अनुज्ञप्तियों का ऑन-लाईन पद्धति से की गयी निविदा आज 10 मई 2024 के कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में खोली जाएगी। अहाता अनुज्ञप्तिधारियों का चयन होगा*