एनएच जुनाडीह में नलचेम्बर बाउंड्री वॉल तोड़ते गढ्ढे में गिरी कार बाल बाल बचे सवार




नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार: राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बिलासपुर मुख्य मार्ग में बीते 17 अप्रैल की रात तकरीबन 11 बजे एक तेज रफ्तार कार वाहन ग्राम जूनाडीह निवासी भानू प्रताप सिंह मरकाम के मकान सामने बाउंड्री वॉल नलचेम्बर तोड़ते हुए गढ्ढे में जा गिरी। गनीमत की कार में सफ़र कर रहे पति-पत्नी को चोटें नहीं आई बाल बाल बच गये। दरअसल कार क्रमांक सीजी 15 डी एक्स 8959 के मालिक चालक ने तेज गति कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार गढ्ढे में गिर गई एक भयानक दुर्घटना होते होते टल गई। प्रत्येक्ष दर्शियों की मानें तो कार में सवार दम्पति पति-पत्नी उदयपुर से ग्राम डिगामा अम्बिकापुर की ओर जा रहे थे। स्थानीय भानू प्रताप सिंह मरकाम, स्वप्निल शर्मा, आजमखान, जफर खान शाहनवाज खान के मदद से कार में सवार दम्पति को बाहर निकाला गया तथा दूसरे वाहन से उनके गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया गया। समाचार लिखे जाने तक कार को गढ्ढे से नहीं निकाला जा सका था।