दिव्यांग केंद्र में दुष्कर्म शर्मनाक: JCCJ ने जशपुर घटना की कड़ी शब्दों में की निंदा.... घटना की न्यायिक जांच की मांग ... फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से एक माह के अंदर मिले दोषियों को सजा.... भगवानू बोले, सरकार बदला लेकिन नहीं बदला अपराधियों का चरित्र......




रायपुर 26 सितंबर 2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने जशपुर जिले के अंतर्गत दिव्यांग केंद्र में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं अन्य बच्चियों के साथ छेड़खानी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा सरकार बदला लेकिन अपराधियों का चरित्र नहीं बदला इससे पहले भी भाजपा शासनकाल में इसी तरह हॉस्टल की बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई थी उक्त झरियामारी कांड ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया था, फिर से ऐसे ही घटना की पुनरावृति हो गई है जो कि बेटियों के सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है।
नायक ने सवाल खड़ा किया कि आखिर दिव्यांग केंद्र में घटना के समय महिला केयर टेकर और सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं थे ? हॉस्टल के अधीक्षक कहाँ थे ? क्या देखने और सुनने में असमर्थ दिव्यांग बच्चियों दिव्यांग को ऐसे ही हैवानों के भरोसे छोड़ दिया जाता रहा है ? अव्यवस्था और लापरवाही का बड़ा उदाहरण है यह घटना। सरकार ने झलियामारी घटना से भी सबक नहीं लिया बल्कि घटना को दबाने का कुप्रयास किया गया जिसके जितनी भी निंदा की जाए कम है।
नायक ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से एक महीने के अंदर प्रकरण का निराकरण कर दोषियों को सजा देने की मांग की है।
भगवानू नायक ने कहा कि जब झलियामारी कांड ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया था उस समय माननीय श्री अमित जोगी जी ने कांकेर से लेकर रायपुर तक " नारी अस्मिता यात्रा " निकालकर नारी सुरक्षा के लिए आवाज उठाई थी आज फिर से छत्तीसगढ़ एक बार शर्मशार हुआ।